Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अब्दुल मन्नान भाई समेत सपा में शामिल

अब्दुल मन्नान भाई समेत सपा में शामिल
X

प्रदेश सरकार में मंत्री रहे हरदोई के अब्दुल मन्नान 18 साल बसपा में रहने के बाद अब सपा की साइकिल पर सवार हो गए हैं। अब्दुल मन्नान व उनके भाई पूर्व एमएलसी अब्दुल हन्नान दोनों ने अपने दूसरे साथियों के साथ सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के समक्ष सदस्यता ग्रहण की। शिवपाल ने कहा कि सपा में बड़े नेताओं को शामिल कराने वालों का सिलसिला अब और तेज होगा।

अब्दुल मन्नान ने कहा कि सहने की भी कोई सीमा होती है। जब बर्दाश्त से बाहर हो गया तो यहां चला आया। कहा कि बसपा में दलित आंदोलन के प्रति अब कोई आस्था नहीं रह गई है। पार्टी दफ्तर में इन दोनों नेताओं को शामिल कराने के वक्त मौजूद सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि इन लोगों के आने से सपा अब मजबूत होगी। हरदोई की सारी सीटें सपा जीतेगी। पूर्व मंत्री अशोक वाजपेयी ने इन नेताओं का स्वागत करते हुए पार्टी के जनाधार और बढ़ने की बात कही।

Next Story
Share it