Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > संत समागम के जरिये बी जे पी सांसद शरद त्रिपाठी ने साधा एक तीर से 2 निशाना अजय श्रीवास्तव-संतकबीरनगर
संत समागम के जरिये बी जे पी सांसद शरद त्रिपाठी ने साधा एक तीर से 2 निशाना अजय श्रीवास्तव-संतकबीरनगर
BY Suryakant Pathak9 Oct 2016 1:46 PM GMT
X
Suryakant Pathak9 Oct 2016 1:46 PM GMT
पूरे विश्व को आपसी भाईचारगी, प्रेम और मानवता का सन्देश देने वाले महात्मा कबीर की परिनिर्वाण स्थली मगहर में विशाल संत समागम कार्यक्रम के जरिये स्थानीय बी जे पी सांसद शरद त्रिपाठी ने एक तीर से दो निशाना साधते हुए कबीर निर्वाण स्थली को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करवाने के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री डाक्टर महेश शर्मा और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को कबीर पन्थियों की अपार भीड़ दिखाकर गदगद करने का काम किया ।
संत समागम में शिरकत करने पहुँचे केंद्रीय पर्यटन मंत्री डाक्टर महेश शर्मा और वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंच पर पहुँचने से पहले कबीर मठ पर स्थित समाधि और मजार पर माथा भी टेका ।
संत समागम कार्यक्रम में संबोधन के दौरान राजस्थान के बीकानेर संसदीय क्षेत्र से बी जे पी सांसद और वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने संबोधन में संत कबीर की जन्म स्थली काशी के बजाय मगहर को बताने की जहाँ उन्होंने भूल की वहीँ कबीर भजन गाकर संतो और उपस्थित लोगो का भरपूर मनोरंजन भी किया । इसके अलावा वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अपने संबोधन में कहा कि कबीर स्थली मगहर के विकास के लिए यहाँ अन्तराष्ट्रीय स्मारक, सड़क के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा भरपूर मदद दी जायेगी
विशाल संत कबीर समागम कार्यक्रम में मंच से केंद्रीय पर्यटन मंत्री डाक्टर महेश शर्मा ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश ने शान्ति के साथ पड़ोसी मुल्क को करारा जबाब देकर ये सन्देश दे दिया है कि हम शांतिप्रिय तो है लेकिन जरूरत पड़ने पर युद्ध भी कर सकते है । पाकिस्तान को कड़ी चुनौती देते हुए केंद्रीय मंत्री डाक्टर महेश शर्मा ने कहा कि जितनी पाकिस्तान की आबादी है उतने यहाँ हमारे मुस्लिम भाई है जो जब चाहेंगे तब पाकिस्तान को जमींदोज कर देंगे । इस दौरान आक्रामक मूड में दिखे केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डॉ महेश शर्मा ने अमेरिका और चीन पर भी तंज कसते हुए कहा कि देश जो कभी बीजा देने से कतराते थे वो अब पी एम मोदी के लिए पलक विछाये रहते है, पी एम मोदी की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा कि सोते-जागते, हंसते-रोते, उठते- बैठते बस देश के लिए सोचते है पी एम मोदी । स्थानीय बी जे पी सांसद शरद त्रिपाठी को डाक्टर महेश शर्मा ने गुरु बताते हुए कबीर स्थली मगहर के विकास एवं इसको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रथम किश्त के तौर 30 करोड़ रूपये तत्काल जारी करने की घोषणा के अलावा कुल 4 सौ करोड़ की योजना को अपनी मंजूरी प्रदान की जिसके तहत मगहर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके । केंद्रीय मंत्री के द्वारा घोषित धनराशि से मगहर में संगीतमय फुहारा, म्यूजियम, सड़के, बाउंड्री, लाइट, उच्च मॉष्क लाइट, के अलावा यहाँ की आमी नदी में प्लेट फॉर्म और नाव की सुभिधा प्रदान की जायेगी । इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने विश्व सन्त कबीर के नाम पर सिक्का भी जारी करते हुए विश्व में शान्ति स्थापाना के लिए कबीर वाद पर जोर देने की बात कही । उरी आतंकी हमले में शहीद हुए जिले के लाल शहीद गणेश शंकर यादव के घर किसी केंद्रीय मंत्री के न पहुँचने के सवाल पर उन्होंने माना कि उन्हें मिली सुचना में चूक हुए जिसके चलते उनसे ये भूल हुई कि वो वहाँ नही जा सके ।।
Next Story