Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएम अखिलेश ने किया जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के नए भवन का लोकार्पण

सीएम अखिलेश ने किया जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के नए भवन का लोकार्पण
X

लखनऊ में रविवार को सीएम अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के नए भवन का लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएम अखिलेश यादव ने ट्रस्ट के अध्यक्ष की हैसियत से ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक भी की.

बता दें, कि जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के नया कार्यालय सात, बंदरियाबाग में है. इस भवन में पहले मुख्य नगर एवं ग्राम्य नियोजक का कार्यालय था. वहीं सीएम अखिलेश ने कार्यालय का लोकापर्ण किया और बिना कुछ बोले वहां से चले गए.

इस भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री मंत्री अहमद हसन, राम गोविन्द चौधरी, राजेन्द्र चौधरी व अरविन्द सिंह गोप भी मौजूद थे. इनके साथ टीम अखिलेश के सपा से बर्खास्त एमएलसी आनंद भदौरिया, सुनील साजन व संजय लाठर आदि भी उपस्थित थे.

Next Story
Share it