पावर एंजिल्स को सीएम अखिलेश ने दिया स्पेशल पुलिस अफसर का दर्जा
BY Suryakant Pathak14 Oct 2016 9:16 AM GMT
X
Suryakant Pathak14 Oct 2016 9:16 AM GMT
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रदेश सरकार 1090 वीमन पावर लाइन की पावर एंजिल्स को विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) का दर्जा दिया।
सीएम के नए ऑफिस लोकभवन में हुए एक कार्यक्रम के दौरान 450 छात्राओं को परिचय पत्र दिए गए। साथ ही मुख्यमंत्री ने 25 पावर एंजिल को विशेष पुलिस अधिकारी का परिचय पत्र दिया। इस योजना के तहत सूबे की दो लाख पावर एंजिल्स को एसपीओ का दर्जा दिया जाना है। कार्यक्रम के दौरान सीएम अखिलेश ने आईजी नवनीत सिकेरी की तारीफ की और कहा कि उन्होंने हेल्पलाइन में अच्छा काम किया।
पावर एंजिल वीमन पावर लाइन 1090 योजना के प्रचार-प्रसार व नारी सशक्तीकरण की दिशा में एक अभिनव प्रयोग के तौर पर शुरू की गई है।
ये काम करेंगी पावर एंजिल्स
इसके तहत प्रदेश के हाईस्कूल व इससे उच्चतर शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत दो लाख छात्राओं को पावर एंजिल बनाने का लक्ष्य है। अब सरकार इन्हें स्पेशल पुलिस अफसर का दर्जा देने जा रही है।
आईजी एसटीएफ राम कुमार ने बताया कि पावर एंजिल कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों के ऊपर होने वाले उत्पीड़न की जानकारी वीमन पावर लाइन को उपलब्ध कराएंगी।
साथ ही ग्रामीण व शहरी इलाकों में पीड़ित उन महिलाओं के लिए सहारा बनेंगी, जो अशिक्षा एवं जानकारी के अभाव में अपनी समस्याएं साझा करने में असमर्थ हैं। यह सेवा पूर्ण रूप से स्वैच्छिक है, इसके लिए किसी प्रकार का मानदेय नहीं दिया जाएगा।
Next Story