मोदी के मुरीद ट्रंप बोले- राष्ट्रपति बना तो अमेरिका बनेगा भारत का पक्का दोस्त
आम तौर पर अपने विरोधियों की तीखी आलोचना करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'यदि मैं अमेरिका का राष्ट्रपति बनता हूं तो अमेरिका और भारत के रिश्ते नई बुलंदियों को छुएंगे. मैं यकीन दिलाता हूं कि मेरे कार्यकाल में अमेरिका, भारत का सबसे अच्छा दोस्त बनेगा.'
मोदी के नजरिये और नीतियों की प्रशंसा
डोनाल्ड ट्रंप ने आर्थिक सुधार को लेकर पीएम मोदी के नजरिये और नीतियों की भी खुलकर तारीफ की. मोदी की वजह से ही भारत धीरे-धीरे आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर कदम रख रहा है. कुछ ऐसा ही कदम वो अमेरिका में भी उठाना चाहेंगे.
न्यूजर्सी में आयोजित एक चैरिटी समारोह में भारतीय-अमेरिकियों के एक कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने को तैयार हूं. मैं बस उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. इस चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन रिपब्लिकन हिंदू कोलिशन (आरएचसी) ने किया था.
और ऐसे बन गया इतिहास
इस दौरान आरएचसी के संस्थापक और अध्यक्ष शलभ शाल्ली कुमार ने कहा, 'यह इतिहास बन गया. अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि किसी उम्मीदवार ने किसी हिंदू समारोह में शिरकत की हो.'
इससे पहले ट्रंप ने कहा कि हिंदुओं ने अमेरिकी संस्कृति में शानदार योगदान दिया है. ट्रंप ने कहा कि भारत और भारतीय-अमेरिकियों ने अमेरिका के साथ मित्रता के लिए बहुत प्रयास किए हैं.
'व्हाइट हाउस में एक सच्चा दोस्त मिलेगा'
ट्रंप ने बताया, 'मैं हिंदुओं और भारत का बड़ा फैन हूं. यदि मैं राष्ट्रपति बनता हूं तो भारतीय और हिंदू समुदाय को व्हाइट हाउस में एक सच्चा दोस्त मिलेगा.'
ट्रंप ने कहा, 'मुझे यकीन है कि भारत और अमेरिका साथ मिलकर इस्लामिक आतंकवाद को जड़ से खत्म कर देंगे. भारत खुद आतंकवाद का भुक्तभोगी रहा है. मुंबई हमलों से लेकर कई आतंकी हमले भारत ने झेले है. मुंबई खूबसूरत शहर है और आतंकी हमले ने इसे काफी चोट पहुंचाया है.'
इस दौरान ट्रंप ने अपने विरोधी हिलेरी क्लिंटन की आलोचना भी की. ट्रंप ने कहा कि हिलेरी ने अपने चुनावी प्रचार में एक बार भी इस्लामिक आतंकवाद का जिक्र नहीं किया है.