शिवपाल - मुलायम गुफ्तगू ,संगठन और मौजूदा हालात पर किया विमर्श
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से रविवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मुलाकात कर संगठन और मौजूदा हालात के सिलसिले में गुफ्तगू की। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद होने जा रही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के लिए मुलायम को शिवपाल आमंत्रित करने गये थे। वैसे सपा महासचिव रामगोपाल यादव की चिट्ठी से भी इस मुलाकात को जोड़ा जा रहा है।
सपा अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे करने जा रही है। इस मौके पर पांच नवंबर को पार्टी की रजत जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारी है। इसके लिए कार्यसमिति की बैठक कर एजेंडा तय करने से लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विमर्श होना है। सपा इसी हफ्ते कार्यसमिति और फिर उसके बाद प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्षों की बैठक करेगी। सपा में ऊपर भले ही सब कुछ सामान्य दिखाने की कोशिश हो रही है लेकिन तनातनी बनी है। शनिवार को राम गोपाल यादव ने अखिलेश यादव को ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए पत्र लिखा था। उधर इटावा में शिवपाल ने अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने की बात भी कही।
रविवार को बलिया से लौटने के बाद शिवपाल ने मुलायम सिंह से मुलाकात की तो इसके मकसद पर चर्चा शुरू हो गई। असल में रविवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सराहना करते हुए उनकी सरकार के मंत्री राजेन्द्र चौधरी की ओर से आये बयान से भी सवाल उठने लगे कि क्या अब अखिलेश के लिए अलग मीडिया प्रबंधन और सपा संगठन के लिए अलग मीडिया प्रबंधन होगा।
उधर, वाराणसी में कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा अखिलेश सेना गठित किये जाने की खबर भी चर्चा में आ गई है। माना जा रहा है कि शिवपाल सिंह यादव ने बलिया से लौटते ही इन बिन्दुओं पर जाकर मुलायम सिंह यादव से गुफ्तगू की। इसके साथ ही प्रोफेसर की चिट्ठी पर भी चर्चा हुई।