Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > MLC ने कहा- अखिलेश के खिलाफ साजिश रच रहीं मुलायम की दूसरी बीवी, शिवपाल दे रहें उनका साथ
MLC ने कहा- अखिलेश के खिलाफ साजिश रच रहीं मुलायम की दूसरी बीवी, शिवपाल दे रहें उनका साथ
BY Suryakant Pathak21 Oct 2016 2:34 AM GMT
X
Suryakant Pathak21 Oct 2016 2:34 AM GMT
समाजवादी पार्टी और मुलायम परिवार में विवाद को लेकर अखिलेश यादव के समर्थक और एमएलसी उदयवीर सिंह का चौकाने वाला बयान सामने आया है. उदयवीर सिंह का आरोप है कि अखिलेश यादव की पार्टी और परिवार में तमाम मुश्किलों के पीछे मुलायम की दूसरी पत्नी यानी अखिलेश की सौतेली मां का हाथ बताया है.
इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, एमएलसी उदयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुलायम के भाई शिवपाल पर भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि शिवपाल, सीएम अखिलेश की सौतेली मां को राजनीतिक मोर्चे पर ला रहे हैं. उदयवीर ने सपा सुप्रीमो को नसीहत देते हुए कहा कि मुलायम को परिवार में अपने बड़े बेटे को लेकर हो रही साजिशों से सतर्क रहना चाहिए.
बेटे के लिए रास्ता बनाएं मुलायम
एटा-मैनपुरी सीट से एमएलसी चुने गए उदयवीर सिंह ने इस बारे में चार पेज की चिट्ठी लिखी है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब पार्टी के किसी सदस्य से मुलायम को उनके बेटे अखिलेश यादव के लिए रास्ता बनाने को कहा हैं. साथ ही सपा सुप्रीमो को सीएम और उनकी सौतेली मां के बीच चल रहे तनाव और मनमुटाव को खत्म करने की सलाह दी है. बताया जा रहा है कि मुलायम के अखिलेश यादव को पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने के बाद उन्हें लेकर साजिशें और तेज हो गई हैं.
'सीएम से निजी जलन की भावना'
एमएलसी उदयवीर सिंह ने लेटर में 'सीएम से निजी जलन की भावना' के सबहेड में लिखा, 'जबसे आपने (मुलायम) अखिलेश यादव को चुनाव में पार्टी का सीएम चेहरा बताया है, तब से आपके परिवार में साजिश की शुरुआत हुई. हालांकि, अखिलेश की सौतेली मां हमेशा पर्दे के पीछे रहीं. उनका राजनीतिक चेहरा बनकर शिवपाल आगे आए. शिवपाल ऐसा ना होने देने के लिए पार्टी के सीनियर नेताओं से संपर्क करने लगे.'
'बेटे को सार्वजनिक मंच से कई बार फटकार लगा चुके हैं मुलायम'
उदयवीर ने आगे कहा, 'एंटी अखिलेश ग्रुप के दबाव में आकर मुलायम ने कई बार सार्वजनिक मंच पर सीएम अखिलेश को फटकार लगाई है. अखिलेश हमेशा एक आज्ञाकारी बेटे बने रहे. कभी रिएक्ट नहीं किया.' उन्होंने दावा किया कि "बाहरी लोगों' ने हमेशा इस परिवार के संकट का फायदा उठाया है. उन्होंने का कि पार्टी को पहले जैसी स्थिति में लाने के लिए सपा सुप्रीमो को निष्कासित नेताओं को दोबारा पार्टी में लाना चाहिए और अखिलेश को फुल पावर देना चाहिए. उदयवीर ने मुलायम को लिखा, 'जब आप सीएम थे, तो पार्टी से संबंधित सभी फैसले लेने की अधिकार आपको था. ठीक उसी तरह आपको अखिलेश यादव को भी पूरी आजादी देनी चाहिए.'
Next Story