Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा में 'सुलह के फॉर्मूले' पर महामंथन, मुलायम के बाद CM अखिलेश से मिले पार्टी के 4 वरिष्ठ नेता

सपा में सुलह के फॉर्मूले पर महामंथन, मुलायम के बाद CM अखिलेश से मिले पार्टी के 4 वरिष्ठ नेता
X
समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह यादव के परिवार में चल रही कलह थमने का नाम नहीं ले रही. पार्टी और परिवार में जारी कलह और विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख सुलह की कोशिशें भी लगातार जारी है. इसी कोशिश के तहत शनिवार को समाजवादी पार्टी के 4 वरिष्ठ नेता किरणमय नंदा, बेनी प्रसाद वर्मा, रेवतीरमण सिंह और नरेश अग्रवाल पहले पार्टी चीफ मुलायम सिंह यादव से लखनऊ में मिले. फिर सीएम अखिलेश यादव के साथ इनकी लंबी बैठक हुई. अखिलेश और सपा के इन 4 नेताओं के बीच 90 मिनट तक तमाम मुद्दों को लेकर बातचीत हुई. मुलायम के साथ बैठक में शिवपाल यादव भी मौजूद थे.
उदयवीर की चिट्ठी को लेकर मुलायम नाराज
इस बीच, बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि पार्टी चीफ मुलायम सिंह यादव अखिलेश से काफी नाराज हैं. बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि सुलह की कोशिशें जारी हैं. खासकर मुलायम की नाराजगी एमएलसी उदयवीर सिंह की चिट्ठी और इस चिट्ठी पर अखिलेश की चुप्पी को लेकर है.

सुलह के फॉर्मूले पर बैठकों का दौर
मीटिंग में मुलायम सिंह लगातार बोलते रहे. उन्होंने इन नेताओं के सामने अपनी भड़ास निकाली. इसी बीच दो बार शिवपाल यादव को भी मीटिंग में बुलाया गया जहां शिवपाल यादव ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश भी की लेकिन बैठक में सुलह का क्या फॉर्मूला हो इसपर कुछ भी फैसला नहीं हो सका. बहरहाल मुलायम सिंह यादव से मीटिंग के बाद जब इन नेताओं ने अखिलेश से मुलाकात का प्रस्ताव रखा तो मुलायम सिंह ने अपनी नाराजगी के बावजूद तुरंत मिलने और कोई फॉर्मूला ढूंढने की सलाह दी.

अखिलेश का गायत्री प्रजापति से मिलने से इनकार
इससे पहले मुलायम सिंह के घर चली बैठक के बाद शिवपाल यादव ने कहा कि चुनाव जीतने पर अखिलेश ही राज्य के मुख्यमंत्री होंगे. अखिलेश और उनके बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश की जा रही है. पार्टी में सबकुछ ठीक है. इस बीच खबर है कि अखिलेश यादव ने अपने मंत्री गायत्री प्रजापति से मिलने से इंकार कर दिया. गायत्री प्रजापति वहीं मंत्री हैं, जिन्हें अखिलेश ने हटा दिया था और बाद में मुलायम सिंह के कहने पर फिर कैबिनेट में शामिल किया था. गायत्री प्रजापति को 25 तारीख को होने वाले रजत जयंती कार्यक्रम का जिम्मा सौंपा गया है लेकिन अखिलेश के इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की अटकलें हैं.


साढ़े 4 बजे बेनी प्रसाद वर्मा, किरनमोय नंदा, नरेश अग्रवाल और रेवती रमन सिंह सीएम अखिलेश से मुलाकात करेंगे.
घमासान बढ़ने के संकेत
शुक्रवार को पार्टी में घमासान और तेज होने की खबरों के बीच शनिवार को सुबह-सुबह पार्टी के चार बड़े और पुराने नेता बेनी प्रसाद वर्मा, किरणमय नंदा, रेवती रमन सिंह और नरेश अग्रवाल मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे. मीटिंग शुरू होते ही शिवपाल सिंह यादव को भी मुलायम सिंह के घर बुलाया गया. मीटिंग के बाद बेनी प्रसाद बोले- पार्टी में ऑल इज वेल.

बैठकों का दौर जारी
दो दिनों से समाजवादी पार्टी दफ्तर में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक चल रही है, प्रदेश कार्यसमिति की भी बैठक होनी है जिसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी बुलाया गया है लेकिन अखिलेश यादव ने न सिर्फ इसका बहिष्कार कर रखा है बल्कि शिवपाल यादव की मीटिंग के बाद नेता और पदाधिकारी अखिलेश से भी मिल रहे हैं.

शिवपाल बोले- इस्तीफा भी दे सकता हूं
शुक्रवार को शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी के जिलाध्यक्षों से मुलाकात की थी और कहा था कि वे पार्टी के लिए इस्तीफा भी दे सकते हैं. शिवपाल ने यहां तक कहा कि वे स्टैंप पेपर पर लिखकर देने को तैयार हैं कि चुनाव जीतने पर अखिलेश ही सीएम बनेंगे.

अखिलेश ने बुलाई मीटिंग
पार्टी चीफ मुलायम सिंह ने 24 अक्टूबर को पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है उससे एक दिन पहले अखिलेश यादव ने सभी पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और विधायकों की मीटिंग बुलाकर विवाद बढ़ने के संकेत दे दिए. अब पार्टी के बड़े नेता मुलायम सिंह से मिले हैं. समझा जा रहा है कि वे सुलह का फॉर्मूला लेकर मुलायम सिंह के पास गए हैं.

शिपवाल के बेटे का बयान- अखिलेश ही बनें सीएम
इस बीच शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव ने एक बड़ा बयान दिया. आदित्य ने कहा कि अगर अखिलेश को सीएम फेस नहीं बनाया जाता तो ये समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका होगा. आदित्य ने कहा कि पांच साल में सरकार ने जिस तरह से काम किया है उसका श्रेय अखिलेश को जाता है. आदित्य ने कहा कि मेरे पिता ने बार-बार कहा है कि अखिलेश ही पार्टी के सीएम फेस हैं.
Next Story
Share it