प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे मुठभेड़ में मार गिराए गए सिमी के 8 आतंकी
भोपाल सेन्ट्रल जेल से फरार सिमी के सभी 8 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। जेल से 20 किलोमीटर की दूरी पर ईंटखेड़ी गांव के पास आतंकी मार गिराए गए हैं। ईंटखेड़ी गांव के प्रत्यक्षदर्शियों ने आईबीसी 24 चैनल को बताया कि उनलोगों ने कुछ लोगों को भागते हुए देखा था। जब उनलोगों ने उसे रोकने की कोशिश की तो आतंकी उन पर रोड़े बरसाने लगे। इसके तुरंत बाद गांववालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर तुरंत पहुंची पुलिस ने थोड़ी ही देर में एनकाउंटर में इन सभी आतंकियों को मार गिराया। ये सभी आतंकी तड़के सुबह तीन से चार बजे के बीच जेल में एक कॉन्स्टेबल के गले में फंदे डालकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी और फिर वहां से फरार हो गए थे। ये सभी आतंकी कोर्ट से आरोपी ठहराए जा चुके थे और कोर्ट में इनका ट्रायल चल रहा था।
दिवाली की रात जेल से फरार होने से पहले आतंकियों ने हेड कांस्टेबल की गला रेतकर हत्या कर दी थी और फिर दीवार फांदकर फरार हो गए थे। फरार होने वाले आतंकियों में शेख मुजीब, माजिद खालिद, अकील खिलची, जाकिर, सलीख महबूब और अमजद शामिल था। इन आतंकियों का सुराग देने पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
भोपाल जेल से भागे इन आठ सिमी आतंकियों में से पांच खण्डवा जिले के निवासी थे।
1 अकील पिता युशुफ खिलजी
2 जाकिर पिता बदरुल हुसैन
3 मेहबूब पिता शेख इस्माइल
4 अमजद पिता सलमान
5 मो सादिक पिता मो हकीम
ये सभी विचाराधीन कैदी थे जिन पर खंडवा में एटीएस जवान सहित दो नागरिकों की दिनदहाड़े हत्या, रतलाम में भी एटीएस जवान की हत्या, देशद्रोह, बैंक डकैती,लूट जैसे संगीन अपराधो के गंभीर आरोप है। इन पर भारतीय दंड विधान की धारा 302,विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम(राष्ट्रद्रोह) की धारा 3,10,13,18,20 , आर्म्स एक्ट के भी आरोप है जो खंडवा सहित प्रदेश की विभिन्न अदालतों में विचाराधीन है।