Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मुख्यमंत्री ने विधायकों को रजत जयंती समारोह को सफल बनाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने विधायकों को रजत जयंती समारोह को सफल बनाने के निर्देश दिए
BY Suryakant Pathak4 Nov 2016 7:31 AM GMT
![मुख्यमंत्री ने विधायकों को रजत जयंती समारोह को सफल बनाने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री ने विधायकों को रजत जयंती समारोह को सफल बनाने के निर्देश दिए](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/nullhJHNt6wEolvDYTOT71wfmFd9wcdhbctJ4948779.jpg)
X
Suryakant Pathak4 Nov 2016 7:31 AM GMT
लखनऊ-सीएम आवास के बाहर यूथ विंग के नेताओं का जमावड़ा,पार्टी के कई विधायक और नेता सीएम से मिलने पहुंचे सपा से बर्खास्त उदयवीर सिंह, मंत्री पवन पांडे भी सीएम से मिलने 5 केडी पहुंचे, 5 केडी के बाहर अखिलेश समर्थकों का जमावड़ा, मुख्यमंत्री ने विधायकों से की मुलाकात,रथयात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाने का दिया धन्यवाद,रजत जयंती समारोह को सफल बनाने के निर्देश
Next Story