Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आप हमें तलवार भेंट करते हो लेकिन चाहते हो कि तलवार न चलाऊं। विचारधारा को बचाने के लिए तलवार चलानी जरूरी है

आप हमें तलवार भेंट करते हो लेकिन चाहते हो कि तलवार न चलाऊं। विचारधारा को बचाने के लिए तलवार चलानी जरूरी है
X

अखिलेश ने कहा कि कुछ लोग सुनेंगे लेकिन सपा के बिगड़ने के बाद. अपनी सरकार में मंत्री और शिवपाल के करीबी प्रजापति पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि पहले हमें तलवार देते हो और फिर कहते हो कि तलवार ना चलाओ. तलवार दोगे तो चलाएंगे ही. हमारे जितनी चाहे परीक्षा ले लो. हम सब लोगों ने मेहनत की है तब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है. 17 में तो सरकार बनेगी ही, हम चाहते हैं कि 2019 में भी यूपी से ऐतिहासिक फैसला हो.

'चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा'

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में सपा की सरकार लौटेकर आएगी. साढ़े चार साल में हमने देश में उदाहरण पेश किया. चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा. बीजेपी ने लोगों में दूरियां पैदा की. समाजवादी कम्प्यूर और अंग्रेजी के खिलाफ नहीं. हम भाषा के खिलाफ नहीं है.हमारे बारे में कहा जाता था कि हम अंग्रेजी और कंप्यूटर के खिलाफ है, लेकिन हमने लोगों को लैपटॉप बांटे.आदर्श गांव के अलावा UP को कुछ नहीं दिया,BJP ने लोगों के बीच दूरियां पैदा की, देश के सामने विकास का उदाहरण पेश किया ,एक्सप्रेस-वे और मेट्रो आदि योजनाएं पेश की ,55 लाख महिलाओं को बिना भेदभाव के पेंशन दे रहे
Next Story
Share it