अखिलेश से मिले पीके, गठबंधन की कवायद.................
BY Suryakant Pathak7 Nov 2016 10:22 AM GMT
X
Suryakant Pathak7 Nov 2016 10:22 AM GMT
लखनऊ। अस्तित्व को बचाए रखने की कवायद कांग्रेस ने तेज कर दी है। कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद आज मुख्यंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की है।
प्रशांत किशोर ने आज अखिलेश यादव से उनके आवास 5केडी पर मुलाकात की। माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर सपा के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत कर रहे हैं, जोकि अंतिम चरण में है।
इससे पहले प्रशांत किशोर ने रविवार को मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी। मुलायम सिंह से प्रशांत किशोर की दूसरी मुलाकात काफी देर तक चली, यह मुलाकात दो दौर में हुई है। यह मुलाकात ऐसे वक्त पर हुई है जब सपा के रजत जयंती कार्यक्रम में तमाम जनता दल के नेता एक मंच पर आए थे और महागठबंधन की चर्चा काफी तेज हो गई थी।
वहीं जब इस मुलाकात के बारे में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब भी कोई निर्णायक फैसला होगा तो हम आपको इस बारे में जानकारी दे देंगे।
पीके ने छह दिन के भीतर मुलायम सिंह से मुलाकात की है। इससे पहले उन्होंने दिल्ली में एक नवंबर को मुलायम से मुलाकात की थी। हालांकि उस मुलाकात को कांग्रेस ने यह कहकर नजरअंदाज कर दिया था कि यह पीके की व्यक्तिगत मुलाकात थी और इसका गठबंधन की चर्चा से कोई लेना देना नहीं है।
अखिलेश यादव यह महागठबंधन नहीं चाहते। अखिलेश का मानना है कि इससे जनता में सपा की कमजोरी का संदेश जाएगा कि एक अकेली भाजपा को रोकने के लिए उनकी पार्टी कई दलों का सहारा लेने को विवश है। ऐसे में अखिलेश ने इन कोशिशों में टांग अड़ाना शुरू कर दिया है। हाल में प्रशांत किशोर ने जब अखिलेश से मिलकर उन्हें भी महागठबंधन को लेकर भरोसे में लेने की कोशिश की तो अखिलेश ने साफ मिलने से मना कर दिया। कहा जा रहा है कि अगर अखिलेश अपने रुख में नरमी नहीं करेंगे तो फिर से मुलायम सिंह यादव का मुंह फूल सकता है।
Next Story