प्रदेश में ब्यूरोक्रेट्स नियंत्रण से बाहर : शिवपाल
BY Suryakant Pathak8 Nov 2016 1:45 AM GMT
X
Suryakant Pathak8 Nov 2016 1:45 AM GMT
सम्भल : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ब्यूरोक्रेट्स नियंत्रण से बाहर हो गया है। आइएएस व आइपीएस अफसर मनमानी कर रहे हैं। जिन मुद्दों का आपसी बातचीत से समाधान निकल सकता है उनको जानबूझकर जटिल बनाया जा रहा है, जैसा कि सम्भल में कल्कि धाम प्रकरण में हुआ। 1सोमवार को कल्कि महोत्सव में भाग लेने आए शिवपाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले साल यहां भूमिपूजन मैंने स्वयं किया था। यह विरोध तब नहीं उठा तो अब क्यों? ये मुद्दा चुटकी में सुलझ सकता था लेकिन अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया। सिर्फ सम्भल ही नहीं, तमाम जगहों पर ऐसे मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि हर अच्छे काम का विरोध होता है। जैसा मेरे साथ हुआ, जब मैंने अच्छा काम किया तो मुङो मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया। मुख्यमंत्री जी को जब बताया कि कुछ लोग जमीनों पर कब्जे कर रहे हैं, गुंडागर्दी कर रहे हैं तो मुङो ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। बोले- समाजवादी पार्टी में हमारे मुखिया नेताजी हैं और उनका मधुर संबंध सम्भल की जनता से रहा है। कल्कि धाम पर भी नेताजी फैसला कर देंगे और वह सबको सर्वमान्य होगा।
Next Story