Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सांसद धर्मेंद्र यादव ने राज्यपाल से मुलाकात कर लापता छात्र को ढूंढने को लेकर बात की

सांसद धर्मेंद्र यादव ने राज्यपाल से मुलाकात कर लापता छात्र को ढूंढने को लेकर बात की
X
समाजवादी पार्टी के बदायुं से सांसद धर्मेंद्र यादव ने दिल्ली के राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की है। लापता छात्र को ढूंढने में नाकाम रही दिल्ली पुलिस की ढिलाई पर भी। धर्मेंद्र यादव ने एलजी जंग से बात की है। नजीब धर्मेंद्र के संसदीय क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं नजीब के परिवार ने भी एलजी नजीब जंग से मुलाकात की है। एलजी से मिलने के बाद धर्मेन्द्र यादव गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करने पहुंचे।
25 दिन से जहां जेएनयू का छात्र नजीब अहमद लापता है और नजीब को लेकर प्रदर्शन तेज हो रहे हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना है कि नजीब अहमद डिप्रेशन का शिकार था और 4 साल से नजीब का इलाज होली फैमिली अस्पताल में चल रहा था। पुलिस के मुताबिक ये बात परिवार ने उनसे छिपाई थी। पुलिस के मुताबिक जिस बीमारी का नजीब शिकार था इसमें अक्सर लोग घर छोड़कर चले जाते हैं। पुलिस अब नजीब के परिवार से ये जानना चाहती है कि क्या नजीब कभी घर छोड़कर गया था?
सांसद धर्मेंद्र यादव के साथ राज्यपाल से मुलाकात के बाद नजीब के भाई ने कहा कि हमने बीमारी वाला पॉइंट भी नजीब जंग साहब को बताया है और कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। उसको ऐसी कोई बीमारी नहीं थी। बस नॉर्मली सोने की थोड़ी दिक्कत हो जाती थी कभी। लेकिन ऐसी कोई गंभीर बीमारी नहीं थी, जैसा दिल्ली पुलिस बता रही है और हमने उनसे कुछ नहीं छिपाया है।
Next Story
Share it