Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पाकिस्तान की फायरिंग में दो दिन में 3 भारतीय जवान शहीद

पाकिस्तान की फायरिंग में दो दिन में 3 भारतीय जवान शहीद
X
पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा. एलओसी पर पाकिस्तान की गोलीबारी में 2 दिन में तीन जवान शहीद हो गए. आज दो जवानों का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

POK में सर्जिकल स्टाइक के बाद से बौखलाया पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. LOC पर लगातार युद्धविराम उल्लंघन जारी है. जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नायक प्रेम सिंह और नायक हरिंदर कुमार यादव 8 नवंबर को पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद हो गए.

नायक प्रेम सिंह राजस्थान के बाड़मेर जिले के शहर गांव के रहने वाले थे,वहीं हरिंदर यादव यूपी में बलिया जिले के अब्बासपुर गांव के रहने वाले थे.

दोनों जवानों का आज होगा अंतिम संस्कार

इनके अलावा कल कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में LOC के पास पाकिस्तानी सेना के निशानेबाज की गोली से भी एक सैनिक शहीद हो गया. शहीद प्रेम सिंह का अंतिम संस्कार सुबह 11 बजे उनके गांव में किया जाएगा. जबकि शहीद हरिंदर का अंतिम संस्कार दोपहर एक बजे के करीब बलिया में किया जाएगा.

सेना भी पाकिस्तान को दे रही है जवाब

पाकिस्तान की फायरिंग का जवाब भारतीय सेना भी जबरदस्त तरीके से दे रही है. पाकिस्तान की कई चौकियों को भारी नुकसान हुआ है. लेकिन पाकिस्तान युद्धविराम उल्लंघन के बावजूद उल्टे भारतीय सेना पर आरोप मढ़ रहा है.

पाकिस्तान की सेना ने उल्टे भारत पर आरोप लगाया

पाकिस्तानी सेना के सूचना विभाग ISPR ने बयान जारी करके आरोप लगाया है कि भारतीय सेना ने LOC पर नीलम घाटी के शाहकोट और जूरा सेक्टर में भारी फायरिंग की है.

मौजूदा माहौल में भारतीय सेना ने पहली बार तोपों का इस्तेमाल किया है, भारतीय सेना मोर्टार शेल भी दाग रही है. पाकिस्तान का आरोप है कि भारतीय सेना नागरिकों को खासतौर पर निशाना बनाकर गोलाबारी कर रही है.

40 दिन में 100 से ज्यादा बार सीजफायर उल्लंघन

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर POK में 28 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक किया था. उसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और पिछले चालीस दिन में 100 से ज्यादा बार एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर उल्लंघन कर चुका है.
Next Story
Share it