Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > समाजवादी पार्टी MLC Dr राजपाल कश्यप ने सदन में उठायी SC/ST एक्ट पर आवाज़
समाजवादी पार्टी MLC Dr राजपाल कश्यप ने सदन में उठायी SC/ST एक्ट पर आवाज़
BY Ashwani Mishra31 Aug 2018 5:00 AM GMT
X
Ashwani Mishra31 Aug 2018 5:00 AM GMT
Lucknow : समाजवादी पार्टी प्रवक्ता और MLC Dr राजपाल कश्यप ने सरकार की SC / ST एक्ट पर पिछड़े और गरीबो को नकारने वाले नियम पर अपना विरोध जताया. उन्होंने मुद्दा उठाया की ये कान्हा का न्याय है की अगर कोई pichda व्यक्ति अच्छे अंक लता है तो भी वो सिर्फ और सिर्फ अपने कोटे से ही सीट ले सकता है. इस तरह का कानून पिछडो की मदद न कर उन्हें समाज में और पीछे ले जायेगा.
राजपाल कश्यप ने ये भी मांग की कि पिछड़े अनुसूचित 85 % लोगो को उनका हक़ मिले.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव हमेशा दलित , गरीबो और पिछडो के लिए संघार करते रहे हैं और अब ये वीणा पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उठाया है .
देखे पूरा वीडियो
Next Story