देशभर में होली की धूम, रंग और मस्ती में सरोबार हुए लोग
आज देश भर में रंगों और गुलालों का त्योहार होली बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग एक दूसरे के संग रंग-गुलाल खेलते और मुंह मीठा करते-कराते नजर आए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को रंगों और भाईचारे के महापर्व होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'होली के शुभ अवसर पर भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। रंगों का त्योहार होली वसंत और समाज में सौहार्द का उत्सव होता है। मेरी कामना है कि यह उत्सव सभी के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लाने वाला हो।'
गुजरात में अजब गजब होली
गुजरात में टमाटर से होली मनाई गई।
Gujarat: Holi being celebrated using tomatoes, in Ahmedabad #Holi2019 pic.twitter.com/eJDkz4MOuf
— ANI (@ANI) March 21, २०१९
छत्तीसगढ़ में होली की तस्वीरें
Chhattisgarh: Visuals of Holi celebrations from Raipur. #Holi2019 pic.twitter.com/CFM7Nw3Mu8
— ANI (@ANI) March 21, 2019