Janta Ki Awaz
Uncategorized

Press Reporter

Pless-Badausa(Banda) U.P. 210202
Email [email protected]
Mo-9956999042, 8423283073
Press Reporter of Rashtriya sahara Kanpur
बदौसा(बाँदा) 06 जून 2016 ।
दो दिनों से मूसलाधार वारिश से बान गंगा नदी के रसिन बांध का फाटक खोलने से नदी मे अचनक अाई बाढ़ मे 12 वर्षीया कैफ खा पुत्र सत्तार निवासी टिकुरी अंश दुवरिया थाना बदौसा की बाढ़ मे बह गया। पूरा परिवार ईद के जश्न की तैयारी मे लगा था।
बुधवार की दोपहर कैफ खा पुत्र सत्तार निवासी टिकुरी अंश दुवरिया थाना बदौसा जिला बाँदा अपनें दोस्तों गुड्डा , बलुवा के साथ बान गंगा मे नहा रहे थे। दो दिनों से सलाधार वारिश से बान गंगा नदी के रसिन बांध के कर्मचारियों के बांध का फाटक खोलने से नदी मे अचनक बाढ़ अा गयी। बाढ़ मे कैफ बह गया। ईद के जश्न की तैयारी मे लगा पूरे परिवार मे कोहराम मच गया है। कैफ के चाचा ने बदौसा थानाध्याक्ष को तहरीर दे कार्यवाही की मांग की है।
Next Story
Share it