Home > Uncategorized > कृषकों को राहत भरी खबर! आदित्य यादव अध्यक्ष इफ्को ने खाद के दामो में कमी की gh
कृषकों को राहत भरी खबर! आदित्य यादव अध्यक्ष इफ्को ने खाद के दामो में कमी की gh
लखनऊ : वर्तमान में बारिश के अच्छे संकेत मिलने से कृषकों में अधिक से अधिक फसल होने की उम्मीद जागी है। इस उम्मीद को प्रदेश सरकार ने और भी बेहतर करने का सकारात्मक कदम उठाया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सहकारी क्षेत्र की सर्वोच्च संस्था इफ्को ने फास्फेटिक उर्वरकों की दरों में रुपया 1000 प्रति मैट्रिक टन की कमी की थी जिससे डीएपी की दरों में रुपये 1191 प्रति बैग की दर से घटकर रुपये 1141 प्रति बैग हो गई थी।
इसके अतिरिक्त आदित्य यादव (अध्यक्ष, पीसीएफ एवं निदेशक, इफ्को एवं निदेशक, आईसीए ग्लोबल बोर्ड ने दिनांक 15 जुलाई, 2016 को डीएपी की दरों में रुपये 700 प्रति टन की और अधिक कमी करने की घोषणा की है जिसके कारण अब डीएपी की दर रुपये 1141 प्रति बैग से घटकर रुपये 1106 प्रति बैग हो गई है। यह दर 15 जुलाई, 2016 से इफ्को फास्फेटिक उर्वरकों पर लागू है। कृषकों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सहकारी क्षेत्र के माध्यम से उठाया गया यह कदम महत्वपूर्ण और सराहनीय है। इस कदम से कृषकों को भारी राहत मिलेगी।
Next Story