बाराबंकी जेल भेजा गया दुष्कर्मी बाबा परमानंद
लखनऊ। सौ से अधिक महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी बाबा परमानंद को आज बाराबंकी जेल भेज दिया गया है। बाबा को बाराबंकी के मित्तई इलाके से गिरफ्तार किया गया।
बताया जा रहा है कि बाबा मध्य प्रदेश के सतना तथा चित्रकूट में छुपकर रह रहा था। उसके साथ ही बाबा के बेहद करीबी शिष्य अरविन्द की गिरफ्तारी हुई है। बाराबंकी के देवां कोतवाली क्षेत्र के हर्रई आश्रम के अय्याश बाबा परमानंद उर्फ राम शंकर तिवारी लंबे समय बाद पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच परमानंद का देवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराया। यहां पर बाब को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। इस अवसर पर बाबा परमानंद ने कहा कि दुश्मनी में लोगों ने मुझे फंसाया। आप उन महिलाओं से मेरी पूजा व प्रार्थना की हकीकत जानने का प्रयास करें, जिन महिलाओं को फायदा हुआ है। आप उनसे सच्चाई जानो।
जेल में कटेंगी बाबा की रातें
लम्बी तलाश के बाद महिलाओं को संतान सुख प्राप्ति का झांसा देकर उनका अश्लील वीडियो बनाने वाला बाबा परमानंद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने इस ढोंगी बाबा के एक चेले को भी गिरफ्तार किया है। आईजी जोन ए सतीश गणेश ने बताया कि बाबा के साथ उसके महराजगंज निवासी खास शिष्ट अरविन्द पाठक की गिरफ्तारी की गई है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उनको जेल भेज दिया गया। अब आशाराम बापू की तरह परमानद और उसके चेले की रातें जेल में गुजरेंगी।
महिलाओं की कमर में लाल कपड़ा बांधकर सेक्स करता था यह ढोंगी बाबा
बाराबंकी के हर्रई गांव में रहने वाले शक्ति बाबा उर्फ रामशंकर तिवारी उर्फ स्वामी परमानंद करीब तीन दशक से गेरूआ चोला पहन कर भोली-भाली जनता को बेवकूफ बना रहा था। यह बाबा निसन्तान दम्पत्तियों को गारंटी के साथ संतान का सुख देने का दावा कर पूजा-पाठ के बहाने आश्रम के अंदर विवाहिताओं की इज्जत तार-तार कर उनके साथ खुफिया कैमरे के सामने संभोग से करता था। बीते दिनों उसके कृत्य के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद वह अंडर ग्राउंड हो होकर नेपाल में छिपा था। इस ढोंगी के वकील ने उसकी गिरफ्तारी न होने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की कोर्ट ने अरेस्टिंग पर रोक लगाई थी लेकिन सबूतों के आधार पर पुलिस ने बाबा की तलाश की और बाबा के महराजगंज निवासी चेले अरविन्द पाठक को भी बाबा के साथ धर दबोचा। पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, इस ढोंगी बाबा के ऊपर नौ अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस के अपराध रजिस्टर में बाबा के खिलाफ 13 अप्रैल 2007 को हर्रई के ही ओमप्रकाश ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें बाबा पर बच्चा पैदा करवाने के लिए ढाई हजार से 25 हजार रूपये मांगने का आरोप है। बाबा ने नौकरी दिलाने के लिए भी लाखों की ठगी की है। इस मुकदमे में बाबा के साथ-साथ उसके बेटे विनय तिवारी, कुर्सी थाना क्षेत्र के बहरौली निवासी सुरेश शर्मा व नगर कोतवाली क्षेत्र के अशोक कुमार सैनी को भी नामजद किया गया था।
सालेहनगर निवासी राजाराम ने बेटे के इलाज के नाम पर बाबा द्वारा 30 हजार रुपये वसूले जाने, ग्राम बिबियापुर निवासी डोरीलाल से उनकी पत्नी को बेटा पैदा कराने के लिए 50 हजार रूपये लेने, महावीर व राम स्वरूप से भी 50-50 हजार रूपये वसूलने, 15 जनवरी 2007 को बच्चा पैदा कराने के ही नाम पर 20 हजार रूपये वसूले जाने का मुकदमा भगवती प्रसाद ने दर्ज कराया था। इन मुकदमों में बाबा के बेटे सहित उसके कई सहयोगी भी नामजद हैं।
सौ से ज्यादा महिलाओं से दु्ष्कर्म
महिलाओं को संतान सुख देने के नाम पर परमानंद ने सौ से अधिक महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया है। ढोंगी बाबा निसंतान महिलाओं को बच्चे पैदा करने का दावा कर उनका यौन शोषण करता था। इतना ही नहीं यह उन महिलाओं की वीडियो क्लिप बनाकर उन्हें ब्लैकमेल और शोषण किया करता था। बाबा की इस काली करतूत का भंडाफोड़ तब हुआ जब एक पीडि़ता ने एक सेक्स क्लिपिंग को सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके बाद पुलिस ने बाबा की खिलाफ मामला दर्ज कर जब उसके आश्रम पर छापा मारा तो कई अन्य अश्लील वीडियो भी सामने आया। ढोंगी बाबा ने बाराबंकी स्टेशन रोड पर झाड़-फूंक की दुकान खोलकर अपना इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा किया था। इतना ही नहीं बाबा के आश्रम से मिले फोटोज से पता चलता है कि बाबा की भक्तों बड़े राजनेता से लेकर पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।
मुकदमों की लंबी सूची
देवा कोतवाली में आज एक और महिला ने परमानंद के खिलाफ रेप की कोशिश, जान से मारने की कोशिश और धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज करवाया है। 11 मई को परमानंद का एक महिला के साथ पहला विडियो सामने आया था। उसके के बाद 12 मई को धोखाधड़ी व विडियो के आधार पर अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज करवाया था। परमानंद और उसके अन्य सभी सहयोगी फरार थे। एक महिला ने देवा कोतवाली में बाबा के विरुद्ध एक और केस दर्ज करवाया है। महिला ने तहरीर में लिखा है कि उसकी पांच बेटियां हैं। परमानंद ने एजेंटों के जरिए उस तक यह संदेश भिजवाया कि वह पूजा-पाठ करवाएंगे जिससे उसकी अगली संतान बेटा होगा। खर्च के नाम पर बाबा ने पहले उससे 2012 में 25 हजार रुपये लिए। चार साल में कोई संतान न होने पर विशेष पूजा के नाम पर और पैसा मांगा गया। 18 अप्रैल 2016 को वह 50 हजार रुपये लेकर बाबा के पास गयी। रात नौ बजे उसे बाबा के पास भेजा गया। कमरे में बाबा ने पूजा के नाम पर उससे रेप की कोशिश की। उसने विरोध किया तो बाबा का चेला संजय सिंह वहां आ गया। दोनों ने उसे गला दबाकर मारने की कोशिश की और पैसा छीन लिया। वह जैसे-तैसे भाग निकलने में कामयाब रही।
Next Story