लंगोट पहनने के बाद क्यों रो पड़े थे सलमान, जानें
सलमान खान की फिल्म सुल्तान के ट्रेलर को सिर्फ 19 घंटे में 21 लाख बार देखा जा चुका है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। वे इस फिल्म से जुड़ी हर बात जानना चाहते हैं। इसलिए हम लेकर आए हैं सुल्तान से जुड़ी कुछ खास बातें
सुल्तान के सभी फाइट सीन असली हैं। खुद सलमान खान ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फिल्म में जिन लोगों के साथ वह लड़ते दिख रहे हैं, वे असली पहलवान हैं। सलमान ने कहा कि जब वे आपको उठाकर नीचे पटकते हैं तो तकलीफ होती है।
सलमान खान को फिल्म में लंगोट पहनना सबसे ज्यादा कठिन काम लगा। वह कहते हैं- मैं समझ सकता हूं कि एक्ट्रेस जब स्विमसूट पहनती होंगी तो उन्हें कैसा महसूस होता होगा।
सलमान ने बताया कि शुरुआत में उन्हें लगा कि वह लंगोट पहन लेंगे। उन्हें इसमें कोई परेशानी नहीं आएगी। लेकिन जब शूटिंग शुरू हुई और वैनिटी वैन से वह लंगोट पहनकर बाहर आए तो उन्होंने पांच हजार लोगों को सामने बैठे देखा। बकौल सलमान, 'वैनिटी से निकलते वक्त मैं रो रहा था और ऐसा फील कर रहा था जैसे मेरा शोषण किया गया हो।'
सलमान खान ने कहा कि शर्ट उतारते वक्त उन्हें कभी शर्मिंदगी महसूस नहीं हुई, लेकिन लंगाोट पहनना सबसे मुश्किल काम था।
फिल्म में सलमान खान पहलवान का किरदार निभा रहे हैं। वह अनुष्का को देखते हैं और पहली नजर में ही प्यार हो जाता है। बाद में उन्हें पता चलता है कि अनुष्का रेसलर हैं। इसके बाद सुल्तान कैसे गिरता और उठता है, ये कहानी बयां करती है।
सलमान खान को बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में एक माना जाता है। लेकिन उन्हें सुल्तान के किरदार में फिट होने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। सलमान ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए दो बार 3-3 घंटे की ट्रेनिंग ली। साथ में शूटिंग भी की।
सलमान की मानें तो सुल्तान का किरदार किसी रियल लाइफ कैरेक्टर से मिलता-जुलता नहीं है। उनका कहना है कि सुल्तान के अंडरडॉग की कहानी है। जिसे लोग कुछ नहीं समझते हैं।
सुल्तान फिल्म की ज्यादातर शूटिंग रियल लोकेशंस पर हुई है। सलमान खान कहते हैं कि रियल लोकेशंस पर शूटिंग करना आसान नहीं होता है, क्योंकि इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम जरूरी होते हैं।
रणदीप हुड्डा फिल्म में सलमान खान के कोच की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले खबर थी कि हॉलीवुड एक्टर सिलवेस्टर स्टेलन इस भूमिका को निभा सकते हैं। बाद में संजय दत्त का भी नाम चर्चा में आया, लेकिन यशराज ने फाइनल अनाउंसमेंट की तो पता चला कि रणदीप हुड्डा इस रोल को निभा रहे हैं।
फिल्म में सलमान खान मिक्स मार्शल आर्ट फाइटर टायरन वूडली के साथ भी लड़ते नजर आएंगे।
काइ पो चे फेम अमित साध सुल्तान में सलमान खान के छोटे भाई की भूमिका में हैं। फिल्म में सलमान खान हरियाणवी डायलॉग बोलते नजर आएंगे, इसके लिए उन्होंने खास ट्रेन ली है।
Next Story