संभल के विकास के लिए 22221 लाख रूपये मंज़ूर
- शिवपाल सिंह यादव ने सम्भल की जिला योजना समिति में 22,221 लाख रूपये का अनुमोदन किया
- त्वरित विकास के साथ ही गरीबी एवं बेरोजगारी तथा जनकल्याणकारी समस्याओं के निदान में सहायक कायक्रमों को शामिल किया गया
- आवन्टित धनराशि का सदुपयोग निर्माण कार्य में मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप करने का निर्देश
- जिला योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलिता न बरती जाये
- लखनऊ. उ.प्र. के लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, सहकारिता एवं राजस्व विभाग मंत्री शिवपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में आज जनपद संभल के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में प्रस्तावित परिव्यय की मंजूरी दी गई। इसके अलावा जनपद के प्रभारी मंत्री/लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने जनपद के विकास के क्रम में 140 करोड़ की लागत से 131.40 किलोमीटर बनने वाली सड़क का शिलान्यास , 28.25 करोड़ रूपये लागत से बनने वाले 45 किलोमीटर सड़क का लोकार्पण तथा 13.820 करोड़ रूपये की लागत से 11.700 किलोमीटर लम्बे ईसमपुर तटबंध के निर्माण का लोकार्पण बटन दबा कर किया।
जिला योजना वर्ष 2016-17 अन्तर्गत जनपद सम्भल के लिए 22,221 लाख रूपये का परिव्यय अनुमोदित किया गया है। जनपद स्तर पर स्थानीय संसाधनो एवं आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे कार्यक्रमो को सम्मिलित किया गया है जो त्वरित विकास के साथ-साथ गरीबी एवं बेरोजगारी तथा जन कल्याणकारी समस्याओं के निदान में सहायक हो सके।
शिवपाल सिंह यादव ने प्रस्तावित परिव्यय को अनुमोदित करते हुए बताया कृषि सेक्टर के लिए 621.05 लाख रूपये, ग्राम विकास 14212.25, सिंचाई 1453.38, सड़क एवं पुल 1908.87, शिक्षा 718.40, चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य 326.08, जल सम्पूर्ति एवं स्वच्छता 173.40, कल्याणकारी योजना 2273.37 तथा अन्य 534.20 कुल 22,221.00 लाख रूपये वर्ष 2016-17 में परिव्यय करके जनपद का विकास किया जायेगा। उन्होने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे आंवटित धनराशि का सदुपयोग करते हुए निर्माण कार्य में मानक एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। जिला योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिल्ता न वरती जाये। शासन स्तर से जल्दी ही धनराशि अवमुक्त कर दी जायेगी। - शिवपाल सिंह यादव ने कहा जनपद की मूलभूत आवश्यकताओं को देखते हुए जल निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 1200 हैंण्ड पम्पों का रिबोर तथा नगरीय क्षेत्रों में 150 हैण्ड पम्पों का अधिष्ठापन व 100 हैण्ड पम्पों का रिबोर कराया जायेगा। पंचायत विभाग अन्तर्गत 11.80 किलोमीटर सी.सी. रोड़ तथा 23.47 के.सी. डा्रेन रोड का निर्माण, 16 पंचायत भवनो का निर्माण तथा 42984 स्वच्छ शौचालयों का निर्माण किया जायेगा। उन्होने बताया ग्राम विभाग विभाग अन्तर्गत 3485 इन्द्रिरा आवास एवं 688 लोहिया आवासों का निर्माण, मनरेगा अन्तर्गत 20.82 लाख मानव दिवसों का सृजन किया जायेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग के अन्तर्गत 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो का निर्माण तथा 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों क्रमशः चन्दौसी, जुनाबई, सम्भल व गुन्नौर का नवीनीकरण एवं एक मार्डन पोस्टमार्टम हाऊस निर्माण, होम्योपैथिक विभाग अन्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 2-2 औषधालयों की स्थापना की जायेगी।
- श्री यादव ने बताया प्राथमिक शिक्षा के अन्तर्गत एक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन निर्माण व सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 30 शौचालयों का निर्माण, माध्यमिक शिक्षा अन्तर्गत जिला स्तर पर एक जिला शिक्षा कार्यालय भवन-निर्माण होगा। उन्होने बताया लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत 34 किलोमीटर ग्रामीण मार्गो का निर्माण /पुनर्निर्माण, अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत विभाग अन्तर्गत 516 स्ट्रीट, ग्राम विकास के विशेष कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के अन्तर्गत 167 समूह गठन, विकलांग कल्याण विभाग अन्तर्गत विकलांग व्यक्तियों के पुनर्वासन के लिए 5 दुकान निर्माण, समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत लघु सिचाई विभाग अन्तर्गत 2 गहरे नलकूप, 73 मघ्यम गहरे नलकूप, 8 बोरिगं गोदाम तथा 4300 निशुल्क बोरिंग, कृषि विभाग अन्तर्गत 42 कुन्टल बीज वितरण, 16 कृषक प्रशिक्षण, 30 डीजल पम्प सैट वितरण तथा 01 किसान मेला, पर्यटन विभाग के अन्तर्गत कादराबाद के देवी मन्दिर एवं केला देवी मन्दिर का पर्यटन विकास आदि जिला योजना की मुख्य विशेषतायें है। मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कलेक्ट्रेट परिसर बहजोई में वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर जिला अधिकारी एन.के.एस. चौहान ने मंत्री एवं जिला योजना समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यो एवं संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया। उन्होने प्रभारी मंत्री शिवपाल सिंह यादव को आश्वस्त किया कि उनके मार्ग निर्देशन में जिला योजना का क्रियान्वयन तेजी से करते हुए जनपद का विकास किया जायेगा। गरीबो एवं कमजोर वर्गो हेतु योजनाओं को प्रभावी ढगं से लागू किया जायेगा। जिला अधिकारी ने कहा तहसीलों का सौन्दर्यकरण किया गया है एक हेक्टेयर से बड़े तालावों को गहरा कराने हेतु चिन्हांकन कर कार्य प्रारम्भ कराया गया। अवैध कब्जों को हटाने के लिए राजस्व एवं पुलिस प्रशासन का संयुक्त अभियान चलाया गया तथा गंगा तट की भूमि पर अवैध कब्जे हटाए गये। उन्होने कहा 5,000 से अधिक कृषकों की खतौनी में नाम संशोधन का अभियान चला कर संशोधन के मुकदमों में राहत पहुचायी गई। इस अवसर पर प्रदेश के केविनैट मंत्री इकबाल महमूद, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक गण, पुलिस अधीक्षक सभा राज, सी.डी.ओ. मुजाहिदुल अहसन, विभागीय अधिकारी गण तथा जिला योजना समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
जिला योजना की बैठक के उपरान्त मंत्री जी ने समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं से भी मुलाकात की।
Next Story