Janta Ki Awaz
Uncategorized

राज्य सभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर सिर फुटव्वल, बीजेपी-सपा विधायकों में झड़प

उलखनऊ (जेएनएन)। विधान परिषद के बाद आज उत्तर प्रदेश में राज्य सभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग जारी है। आज स्थिति बदतर हो गई है और मंत्री पवन पाण्डेय की विधायकों से भिड़ंत हो गई है जबकि विधायकों का आरोप है कि उनको जान से मारने की धमकी दी जा रही है।उत्तर प्रदेश में राज्य सभा की 11 सीटों से भी सुबह नौ बजे से मतदान हो रहा है। राज्यसभा चुनाव में आज वोटिंग के दौरान जमकर हंगामा हो गया। आज विधान भवन से विधायकों का हंगामा सड़क पर आ गया।
इसी बीच कल से काफी चर्चा में आए समाजवादी पार्टी के विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित तथा उनके भाई मुकेश शर्मा की आज मंत्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पांडेय से तीखी झड़प हो गई। आज भी शर्मा बंधुओं ने खुलकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया है।

अखिलेश प्रताप ने कहा-मोदी का धनबल हारेगा, कांग्रेस का जनबल जीतेगा

प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटों के लिए मतदान जारी है. इस बीच एमएलसी चुनाव की तरह राज्यसभा चुनावों में भी क्रॉस वोटिंग की खबर मिल रही है. हर पार्टी अपना अपना दावा पेश कर रही है.

इस बीच कांग्रेस विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने बीजेपी समर्थित प्रीति महापात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धनबल हारेगा और कांग्रेस का जनबल जीतेगा. उन्होंने दावा किया की कांग्रेस के प्रत्याशी कपिल सिब्बल को उम्मीद से ज्यादा वोट मिलेंगे.

दूसरी तरफ रीता बहुगुणा जोशी ने भी दावा किया कि कांग्रेस के पास जरुरत से ज्यादा समर्थन है और कैपल सिब्बल की जीत तय है.

सपा ने कहा एमएलसी चुनावों में क्रॉस वोटिंग से लिया सबक

शुक्रवार को हुए एम'एल'सी चुनावों में समाजवादी पार्टी विधायकों द्वारा जमकर हुई क्रॉस वोटिंग से सकते में आई पार्टी ने कहा है आज राज्य सभा चुनावों में उसने सबक लिया है. सपा के मंत्री पारसनाथ यादव ने कहा कि आज उसके सभी प्रत्याशी की जीत पक्की है. राज्य सभा चुनावों में क्रॉस वोटिंग की संभावना कम है.

पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अय्यूब ने कहा कि उन्होंने अपना वोट कांग्रेस प्रत्याशी को दिया है और पार्टी के विधायकों को क्रॉस वोटिंग करने पर चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा कि राज्य सभा में भी जमकर वोतोंग हो रही है.

सपा के बागी गुड्डू पंडित का वोट बीजेपी विधायकों ने डाला, सपा-बीजेपी में नोंकझोंक

एमएलसी चुनावों में क्रॉस वोटिंग कर सुर्ख़ियों में आये गुड्डू पंडित का वोट बीजेपी विधायकों ने डाल दिया जिसके बाद बीजेपी और सपा में जमकर नोंकझोंक और बहस हुई. इस बीच गुड्डू पंडित ने कहा की उन्होंने और उनके भाई मुकेश शर्मा को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
Next Story
Share it