Janta Ki Awaz
Uncategorized

गन्ना किसानों का बकाया यूपी सरकार देगी, 31 जुलाई तक करने का निर्देश


  • मुख्यमंत्री ने सीतापुर-लखीमपुर खीरी 4-लेन मार्ग का शिलान्यास किया

  • अभी तक प्रदेश के 75 में से 49 जनपदों को 4-लेन मार्ग से जोड़ा जा चुका है

  • लखीमपुर खीरी जनपद के विकास के लिए लगभग 873 करोड़ रूपये की 153 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

  • समाजवादी सरकार के प्रयास से दुधवा नेशनल पार्क की स्थिति बेहतर हुई

  • लखीमपुर शहर में भी बिजली के तारों को भूमिगत किया जाएगा

  • प्रत्येक गरीब परिवार को समाजवादी पेंशन का लाभ दिलाने के लिए समाजवादी सरकार प्रयासरत

  • मुख्यमंत्री द्वारा ‘विकास की ओर बढ़ते कदम’ स्मारिका का विमोचन किया गया

  • लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि गन्ना किसानों के समस्त बकाया का भुगतान प्रत्येक दशा में 31 जुलाई, 2016 तक कराया जाना सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी विकास के रास्ते पर चलने वाले लोग है और इस रास्ते को कभी नहीं छोडेंगे, क्योंकि यही रास्ता प्रदेश में तरक्की और खुशहाली ला सकता है।

    मुख्यमंत्री आज आज जनपद लखीमपुर खीरी में सीतापुर-लखीमपुर खीरी 4-लेन मार्ग के शिलान्यास सहित जिले के विकास के लिए लगभग 873 करोड़ रुपए लागत की 153 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया।

  • जनसभा में अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि समाजवादी सरकार सभी जिला मुख्यालयों को 4-लेन मार्ग से जोड़ने के लिए कृतसंकल्प है। सड़क निर्माण समाजवादी सरकार इतना ध्यान इसलिए दे रही है, क्योंकि सड़क विकास का बड़ा माध्यम है। सड़क बनने से यात्रा सुखद और सुरक्षित ही नहीं होती, बल्कि यातायात की रफ्तार भी बढ़ती है। यह रफ्तार अर्थव्यवस्था की रफ्तार को भी बढ़ा देती है। अमेरिका के विकास के बारे में जानकार कहते हैं कि अमेरिका ने सड़के बनायीं और सड़कों ने अमेरिका को बना दिया। वाराणसी से सोनभद्र, बाबतपुर से भदोही, हमीरपुर से कालपी, मुरादाबाद से सम्भल, बहराइच से श्रावस्ती आदि नये 4-लेन बनी सड़कों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश के 75 में से 49 जनपदों को 4-लेन मार्ग से जोड़ा जा चुका है। लखनऊ-सीतापुर-लखीमपुर को जोड़ने वाली इस सड़क से दुधवा और पीलीभीत को भी जोड़ा जाएगा, जिससे आवागमन आसान होगा तथा लखीमपुर और जंगलों का विकास होगा।

    श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए हर क्षेत्र में काम किया है। किसानों को कृषि से सम्बन्धित हर सम्भव सहायता दी गई है। उनके लिए पानी की मुफ्त व्यवस्था की गई है। ऐसा इन्तजाम किया गया है कि नहरें साफ-सुथरी रहें और पानी खेत तक पहुंचे। बीज, उर्वरक, कीटनाशक आदि कृषि निवेशों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। प्रदेश सरकार ने लगातार ऐसे इन्तजाम किए हैं कि राज्य में उद्यमी आकर उद्योग और कारखाने लगायें, जिससे रोजगार के बेहतर अवसर मुहैया हो सके। समाजवादी सरकार द्वारा निःशुल्क लैपटाॅप और कन्या विद्याधन का वितरण किया गया है। समाजवादी पेंशन योजना के माध्यम से गरीब महिलाओं की बड़ी सहायता की गई है। समाजवादी पेंशन के लाभार्थियों की संख्या 45 लाख से बढ़ाकर 55 लाख कर दी गयी है। प्रदेश सरकार की कोशिश है कि आने वाले समय में प्रत्येक गरीब परिवार को समाजवादी पेंशन का लाभ दिया जा सके।

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को बेहतर किया गया है। बिजली का उत्पादन भी बढ़ाया गया है। ग्रामीण इलाकों में बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए सब स्टेशन बनवाने और नये तार बिछाने का काम कराया गया है। समाजवादी सरकार ने सर्वाधिक संख्या में सबस्टेशन बनवाकर गांवों में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की है। सभी विभागों में भर्ती की कारवाई शुरू की गई है। पुलिस विभाग में भर्ती कीे प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। यह प्रक्रिया आसान इसलिए की गई है कि पुलिस फोर्स की कमी को पूरा किया जा सके। करीब 40 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जा चुकी है। लगभग 30 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

    श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने सत्ता में आते ही अपने चुनाव घोषणा पत्र को लागू किया है। देश में काम कर रही अन्य सरकारों से तुलना करने पर भी पता चलता है कि प्रदेश सरकार जनता से किए गये वादों को पूरा करने में यकीन रखती है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर प्रदेश का महत्वपूर्ण जिला है। यहां पर काफी बड़ी संख्या में किसान भाई रहते हैं। शारदा कैनाल से आने वाला पानी कई बार आस-पास की खेतों और फसलों को बरबाद कर देता था। वर्तमान सरकार ने सत्ता में आते ही नहरों से सिल्ट निकलवा कर और बांध में ठोकर बनवाकर समस्या के निस्तारण का काम किया है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के प्रयास से दुधवा नेशनल पार्क की स्थिति बेहतर हुई है। प्रदेश सरकार द्वारा दुधवा नेशनल पार्क में भी ठहरने और कैंटीन की बेहतर व्यवस्था के साथ काफी विकास कराया गया है, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आजमगढ़ और मऊ की भांति लखीमपुर शहर में भी बिजली के तारों को भूमिगत किया जाएगा।

Next Story
Share it