Janta Ki Awaz
Uncategorized

अमित शाह बोले, 'हां, भाजपा मथुरा कांड को मुद्दा बनाकर यूपी का चुनाव लड़ेगी'

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सूबे की सरकार को साढ़े तीन मुख्यमंत्री चला रहे हैं। वे जीआईसी मैदान के ऑडिटोरियम में अवध क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों को संबोधित कर रहे थे।

शाह ने कहा कि यहां लॉ एंड आर्डर का नाम बदल कर लो एंड आर्डर कर दिया गया है। अखिलेश कह रहे हैं कि भाजपा मथुरा कांड को मुद्दा बना रही है। हां, भाजपा मथुरा कांड को ही मुद्दा बनाकर चुनाव लडे़गी और दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। शाह ने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही सपाइयों के कब्जे से सरकारी जमीनों को खाली कराएंगे।

अमित शाह ने कहा कि यूपी को 14वें वित्त आयोग के तहत 2 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं पर सरकार इसका हिसाब नहीं दे रही है। यहीं नहीं केंद्र की योजनाओं को भी प्रदेश सरकार लागू नहीं कर रही है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश को साढ़े तीन मुख्यमंत्री चला रहे है। एक सीएम अखिलेश हैं। दूसरे सीएम उनके दो चाचा हैं, तीसरे सीएम नेताजी हैं और आधे सीएम आजम खान है। जब यूपी में इतने सीएम हैं तो विकास कैसे होगा। इसीलिए प्रदेश का विकास पूरी तरह से रुका हुआ है।




यूपी चुनाव में भाजपा पार करेगी 337 का आकड़ा




शाह ने कहा कि देश के विकास का रास्ता यूपी से जाता हैं, यदि यूपी की जनता ने 73 सांसद न दिए होते तो केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार न बनती। शाह ने कहा कि  2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा अब 337 सीटों का आंकड़ा पार करेगी।

यूपी में अब गांव-गांव व गली-गली सपा कार्यकर्ता जमीनों पर अवैध कब्जे कर रहे हैं। जमीनों पर कब्जा हटाने के लिए उनके द्वारा कब्जा हटाओ नाम से एक बेवसाइट बनाई गई है जिसमें अब तक 12 सौ शिकायतें आ चुकी है।

भाजपा नेता ने कहा कि यूपी सरकार मथुरा कांड को मुद्दा नहीं मान रही है जबकि सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री की शह पर ही मथुरा में दो साल तक सरकारी जमीन पर कब्जा रहा और फिर जब कब्जा हटाने का समय आया तो दो पुलिस अधिकारियों की जान चली गई।

विधानसभा चुनाव में सरकारी जमीनों से कब्जा हटाने व मथुरा कांड ही भाजपा का मुख्य मुद्दा रहेगा। शाह ने कहा कि यूपी की सपा सरकार केंद्र की योजनाओं को निचले स्तर तक लागू नहीं कर रही है जिससे योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है।

कहा कि बसपा ने भी यूपी में दलितों के नाम पर राज किया लेकिन क्या दलितों को उनका हक मिला, जवाब, नहीं मिला।





यूपी को मोदी सरकार देगी 7 लाख 20 हजार करोड़ का पैकेज




भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जितनी योजनाएं चला रखी हैं उतनी आज तक किसी सरकार ने नहीं चलाईं।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से हिसाब मांगते हुए कहा कि भाजपा ने 14वें वित्त में 2 लाख करोड़ ज्यादा पैसा दिया है लेकिन अखिलेश बता नहीं रहे कि यह पैसा कहां गया। आगे नरेंद्र मोदी यूपी को 7 लाख 20 हजार करोड़ का पैकेज देने जा रहे हैं जो अब तक सबसे बड़ा पैकेज होगा।

सपा, बसपा 15 साल में नहीं दूर कर सकी गरीबी
अमित शाह ने कहा कि सपा व बसपा की सरकार यूपी में लगातार 15 साल से है लेकिन गरीबी दूर नहीं कर सकी। मोदी सरकार ने दो साल में देश से गरीबी दूर करने के बहुत सार्थक कदम उठाए हैं इसी का नतीजा है कि आज विश्व में भारत की विकास दर काफी तेजी से बढ़ी है।

कहा कि सपा सरकार एक समुदाय के लोगों को नौकरी देती है तो दलितों का उत्पीड़न करती है जबकि बसपा वोट के नाम पर दलितों को ठगने का काम कर रही है। अमित शाह ने कहा दलितों का विकास व सम्मान भाजपा में ही है।





सपा में कई मुख्तार व अतीक


भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब सीएम के चाचा मुख्तार अंसारी को पार्टी में लाने की बात कहते है तो सीएम नाराज हो जाते है। लेकिन अतीक को पार्टी में लिया गया है आखिर मुख्तार और अतीक में क्या फर्क है। सपा में सभी मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद हैं, यदि पार्टी इनको निकाल दे तो यहां पर कोई रह ही नहीं जाएगा।

अवध की ताकत से प्रदेश में लहराएगा भगवा
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भी यूपी के अवध क्षेत्र से भाजपा ने सभी सीटें जीती और उसी से केंद्र में मोदी की सरकार बनी।

उन्होंने राम मंदिर का मुद्दा तो नहीं उठाया लेकिन अवध को रामायण काल से ही विशेष क्षेत्र होने की बात कही। कहा, यहां पर घाघरा व गोमती के किनारे देश के कायाकल्प की कहानी गढ़ी जाती रही है।

कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2017 में यूपी में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। प्रत्येक कार्यकर्ता यहां से जाने के बाद दो-दो सौ लोगों को फोन कर यह बताएगा कि यूपी में भाजपा सरकार बनने जा रही है। अपने भाषण के दौरान शोर कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फटकार भी लगाई और अनुशासन में रहने की बात कही।






Next Story
Share it