Home > Uncategorized > Video: यूपी पुलिस का बेरहम चेहरा, युवक को खंभे में बांधकर बेल्ट से पीटकर उतारी चमड़ी
Video: यूपी पुलिस का बेरहम चेहरा, युवक को खंभे में बांधकर बेल्ट से पीटकर उतारी चमड़ी
आज हम आपको दिखाते हैं यूपी की हरदोई पुलिस का वो बेरहम चेहरा जिसे देखकर आपके होश उड़ जायेंगे. हरदोई के कोतवाली शहर के लॉकअप से निकाल कर चोरी के एक आरोपी को छह पुलिस कर्मियों ने खम्भे से बांध कर बेदर्दी से पीटा.
मार खाने वाला युवक चीखता चिल्लाता रहा. पुलिस की मिन्नते करते करते थक गया लेकिन पुलिस की दादागिरी के सामने उसकी एक न चली और न ही किसी पुलिस वाले का दिल ही पसीजा. आखिरकार आधा दर्जन पुलिस वाले जब आरोपी युवक को मार-मार कर थक गए और जब मीडिया का कैमरा देखा तब जाकर उन्होंने युवक को पीटना बंद किया और उसे लॉकअप में डाल दिया.
https://youtu.be/ZAyPhcAZNr0
जहां पूरे देश में रंगो की होली खेली जा रही थी वही पुलिस का ये बेरहम चेहरा देखकर आपको गुस्सा तो ज़रूर आएगा लेकिन पुलिस आखिर पुलिस है.
आरोपी युवक हरदोई की बिलग्राम चुंगी का रहने वाला है और पुलिस उसे चोरी के आरोप में पकड़ कर लायी है.
जिसको पुलिस ने कल रात से लॉकअप में बन्द कर रखा है. लॉकअप के अंदर चोरी के दो आरोपी बंद थे जो आपस में कुछ कहा सुनी के बाद लड़ रहे थे. इतने में पुलिस को गुस्सा आ गया औरआरोपी नीरज को जमकर पट्टे से पीट दिया . इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब ये पुलिस वाले कैमरे के सामने युवक को इतना पीट सकते हैं वो अकेले में किसी के साथ क्या कुछ कर सकते हैं.
इस मामले में पुलिस के उच्चाधिकारियों ने घटना से अनभिज्ञता जताते हुए कुछ भी बोलने से इनकार- कर दिया.
मार खाने वाला युवक चीखता चिल्लाता रहा. पुलिस की मिन्नते करते करते थक गया लेकिन पुलिस की दादागिरी के सामने उसकी एक न चली और न ही किसी पुलिस वाले का दिल ही पसीजा. आखिरकार आधा दर्जन पुलिस वाले जब आरोपी युवक को मार-मार कर थक गए और जब मीडिया का कैमरा देखा तब जाकर उन्होंने युवक को पीटना बंद किया और उसे लॉकअप में डाल दिया.
https://youtu.be/ZAyPhcAZNr0
जहां पूरे देश में रंगो की होली खेली जा रही थी वही पुलिस का ये बेरहम चेहरा देखकर आपको गुस्सा तो ज़रूर आएगा लेकिन पुलिस आखिर पुलिस है.
आरोपी युवक हरदोई की बिलग्राम चुंगी का रहने वाला है और पुलिस उसे चोरी के आरोप में पकड़ कर लायी है.
जिसको पुलिस ने कल रात से लॉकअप में बन्द कर रखा है. लॉकअप के अंदर चोरी के दो आरोपी बंद थे जो आपस में कुछ कहा सुनी के बाद लड़ रहे थे. इतने में पुलिस को गुस्सा आ गया औरआरोपी नीरज को जमकर पट्टे से पीट दिया . इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब ये पुलिस वाले कैमरे के सामने युवक को इतना पीट सकते हैं वो अकेले में किसी के साथ क्या कुछ कर सकते हैं.
इस मामले में पुलिस के उच्चाधिकारियों ने घटना से अनभिज्ञता जताते हुए कुछ भी बोलने से इनकार- कर दिया.
Next Story