साल 2017: कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाई शतकों की हाफ सेंचुरी
BY Suresh20 Dec 2017 7:04 AM GMT

X
Suresh20 Dec 2017 7:04 AM GMT
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साल 2017 में कई उपलब्धियां हासिल कीं. उनमें से एक इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट के शतकों का अर्धशतक भी शामिल है. श्रीलंका के खिलाफ 20 नवंबर 2017 को उन्होंने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों की हाफ सेंचुरी लगाई. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली ने भारत को मुश्किल हालात से निकालते हुए शानदार नाबाद 104 रनों की पारी खेली .
29 साल के विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए. वहीं, सबसे तेज 50 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में वह हाशिम अमला के साथ सयुंक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए.
Next Story