न्यूयार्क टाइम्स ने नोटबंदी कदम पर अत्याचारी कहा
BY Suryakant Pathak11 Jan 2017 5:08 AM GMT

X
Suryakant Pathak11 Jan 2017 5:08 AM GMT
जिस नोटबंदी के कदम को अपने जीवन का साहसभरा कदम बताते हुये देश के प्रधानमंत्री थकते नहीं है, न्यूयार्क टाइम्स ने उनके इस कदम की सख्त आलोचना करते हुये अपने समपादकीय मे लिखा है कि उनका यह कदम देश भारत की जनता पर मानव निर्मित अत्याचार है।
उनके इस कदम से जनता को अपार कष्ट हुये हैं। देश के उद्योगों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उनकी सेल कम हुई है।
प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story