पॉप शो में धमाके के दौरान 19 लोगों की मौत ..
BY Suryakant Pathak23 May 2017 2:02 AM GMT

X
Suryakant Pathak23 May 2017 2:02 AM GMT
इंग्लैंड के मैनचेस्टर में एक संगीत शो के बाद हुए बम धमाकों में 19 लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है। पॉप गायिका एरियान ग्रांड एक कंसर्ट में गाना गा रहे थे जिसके बाद ये धमाका हुए। धमाकों के बाद पुलिस ने मौत की पुष्टि की है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुलिस इस हमले को आतंकी हमला मानकर चल रही है। जिस जगह पर ये धमाके हुए वहां करीब 21 हजार लोगों की क्षमता है। धमाके बाद वहां अफरा-तफरी का महौल बन गया। कई घायलों ने छर्रों से घायल होने की बात कही है। धमाकों के बाद मैनचेस्टर में आपात सेवा शुरू कर दी हैं। विक्टोरिया स्टेशन से रेल सेवाओं को रद्द कर दिया गया है। उत्तरी रेलवे ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि मैनचेस्टर विक्टोरिया के निकट एक घटना होने से समस्त आपातकालीन सेवाएं वहां लगा दी गई हैं, जिसके परिणामस्वरूप सभी लाइनों को बंद किया जा रहा है।
Next Story