Janta Ki Awaz
दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी की न्यूड तस्वीर वायरल

वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीति का गंदा खेल शुरू हो गया है। यहां रिपब्लिकन पार्टी में उम्मीदवारी हासिल करने के लिए एक उम्‍मीदवार इस हद तक गिर गया कि उसने दौड़ में आगे चल रहे उम्‍मीदवारों की प्राइवेसी पर घात करने की कोशिश की।

टेड क्रूज नाम के उम्‍मीदवार के समर्थकों ने डोनल्‍ड ट्रंप की पत्‍नी मलेनिया की अश्‍लील फोटो का इस्‍तेमाल चुनाव कैंपेन में किया है। ट्रंप की पत्‍नी पूर्व मॉडल हैं और एक मैगजीन के लिए उन्‍होंने साल 2000 में यह फोटोशूट करवाया था।

ट्रंप विरोधी दल की इस हर‍कत से बेहद नाराज हैं। ट्रंप के विरोधियों ने तस्‍वीर के साथ लिखा है कि मिलिए आपकी फर्स्‍ट लेडी मलेनिया से और आप टेड क्रूज का समर्थन कर सकते हैं।

इससे गुस्‍साए ट्रंप ने ट्वीट किया कि टेड सुधर जाओ, नहीं तो मैं तुम्‍हारी पत्‍नी की सभी गोपनीय बातें पब्लिक को बता दूंगा।

इसके जवाब में टेड ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आपकी पत्‍नी की तस्‍वीर हमने नहीं दी और मेरी पत्‍नी के बारे में आप जो सोच रहे हैं, उससे मैं जितना आपको समझता था, आप उससे कई ज्‍यादा कायर निकले।
Next Story
Share it