Janta Ki Awaz
दुनिया

अब वक्त आ गया है कि हम झगड़ा खत्म कर लें : नवाज शरीफ

पिछले दिनों अचानक लाहौर पहुंचे पीएम मोदी की तारीफ करते हुए पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कहा है कि अब वक्त आ गया है कि दोनों देश झगड़े खत्म कर लें.
शरीफ ने भरोसा भी जताया कि पीएम मोदी द्वारा लाहौर जाकर बनाया गया सद्भावना का माहौल भविष्य में भी बना रहेगा. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने लाहौर में हमें कुछ घंटे दिए. अब वक्त आ गया है कि हम अपने झगड़े खत्म कर लें.' उन्होंने यह भी कहा कि तमाम बीमारियों का इलाज सद्भावना से हो जाता है. गौरतलब है कि 25 दिसंबर को पीएम मोदी बगैर किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अफगानिस्तान से लौटते हुए कुछ घंटों के लिए लाहौर स्थित नवाज शरीफ के घर चले गए थे.
मोदी ने वहां नवाज की नातिन की शादी के लिए बधाई दी थी और कई तोहफे भी देकर आए थे.शरीफ ने पीएम मोदी के इस कदम के लिए उनका शुक्रिया अदा किया और कहा, 'यह तय हुआ है कि हम भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत का सिलसिला फिर से शुरू करेंगे.' बता दें कि बुधवार को ही पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सलाहकार व देश के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि दोनों देशों को विदेश सचिव 14-15 जनवरी को बातचीत का खाका तैयार करने के लिए इस्लामाबाद में मिलेंगे.
Next Story
Share it