Janta Ki Awaz
दुनिया

तीन दिन बाद फिर दहला क्वेटा, विस्फोट में 10 लोग घायल

तीन दिन बाद फिर दहला क्वेटा, विस्फोट में 10 लोग घायल
X
कराची: पाकिस्तान के अशांत दक्षिण पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में एक अस्पताल के निकट हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं। यह विस्फोट इसी इलाके में हुए भीषण हमले में 75 लोगों के मारे जाने और 115 अन्य के घायल होने के कुछ दिनों बाद हुआ है। बम सड़क के किनारे लगाया गया था और आतंकवाद रोधी बल (एटीएफ) का वाहन गुजरने के बाद उसमें विस्फोट हुआ।

'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार बचाव अधिकारियों ने बताया कि बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी में अल खैर अस्पताल के निकट एटीएफ के वाहन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में छह असैनिक और चार सुरक्षा अधिकारी घायल हुए हैं। सुरक्षा बल और बम निरोधक दस्ता साक्ष्य एकत्र करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचा है। बचाव दल ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और तलाश अभियान चल रहा है।


बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने कहा, 'यह व्यस्त सड़क है और आतंकवादी इसका फायदा उठाते हैं और बम रखकर मोटरसाइकिल से भाग जाते हैं।' उन्होंने विस्फोट स्थल पर मीडिया से बातचीत में हमले की जोरदार निंदा की। मंत्री ने कहा, 'इन विस्फोटों का लक्ष्य बलूचिस्तान में स्वतंत्रता दिवस गतिविधियों को बाधित करना है। मुझे भरोसा है कि इस तरह के कायरतापूर्ण कृत्य हमारा मनोबल नहीं गिराएंगे। हम संघर्ष क्षेत्र में हंै और नए संकल्प के साथ हम लड़ेंगे।'

उन्होंने कहा, 'हम अपने सुरक्षा उपायों की समीक्षा कर रहे हैं और आप जमीन पर बदलाव देखेंगे।' अखबार के अनुसार मंत्री ने बताया कि विस्फोट में तीन से चार किलोग्राम विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया। यह विस्फोट क्वेटा के सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सोमवार को हुए विस्फोट के कुछ ही दिनों बाद हुआ है। उस आत्मघाती हमले में 75 लोगों की मौत हुई थी और 115 अन्य घायल हुए थे। इनमें से ज्यादातर वकील और पत्रकार थे। सोमवार के विस्फोट के बाद से समूचे क्वेटा में तलाशी अभियान चल रहा है।
Next Story
Share it