Janta Ki Awaz
दुनिया

पाक के अत्याचार के खिलाफ गिलगित-बाल्टिस्तान में जोरदार प्रदर्शन

पाक के अत्याचार के खिलाफ गिलगित-बाल्टिस्तान में जोरदार प्रदर्शन
X

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के गिलगित-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान के अत्याचार से आजिज लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। गिलगित-बाल्टिस्तान में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की ओर से किए जा रहे उत्पीड़न, अत्याचार और मानवाधिकार हनन के खिलाफ भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। विरोध प्रदर्शन के दौरान गिलगित के शीर्ष राजनीतिक कार्यकर्ता बाबा जान समेत पांच सौ से ज्यादा युवाओं को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने हिरासत में ले लिया।

वाशिंगटन स्थित गिलगित-बाल्टिस्तान नेशनल कांग्रेस के डायरेक्टर सेंज सेरिंग ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के अखंड हिस्से गिलगित-बाल्टिस्तान से पाकिस्तान की ओर से अवैध कब्जा हटाने के बाद कश्मीर मुद्दे को सुलझाने में मदद मिलेगी। गिलगित-बाल्टिस्तान में मानवाधिकार के हनन को उजागर करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति कश्मीर मुद्दे को सुलझाने की दिशा में सकारात्मक कदम है।

उन्होंने कहा कि भारत और अन्य पड़ोसी देशों समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय को निश्चित रूप से पाक को यह बात याद दिलानी चाहिए कि वह गिलगित-बाल्टिस्तान में अवैध कब्जा कर रखा है। ऐसे में सिर्फ गिलगित-बाल्टिस्तान से पाकिस्तान के कब्जा हटाने पर ही कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान विवाद को तेजी से निपटाने में मदद मिलेगी।

गिलगित-बाल्टिस्तान नेशनल कांग्रेस के डायरेक्टर सेरिंग ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद भी अपने एक प्रस्ताव के जरिए पाकिस्तान को गिलगित-बाल्टिस्तान में घुसपैठिया घोषित कर चुका है। सेरिंग ने कहा कि विवादित गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के लोगों के पास यूएन कार्यालय के प्रतिनिधियों के साथ सीधे बातचीत शुरू करने का अधिकार है। उन्होंने यह भी कहा कि गिलगित-बाल्टिस्तान विवाद को सुलझाने के लिए जम्मू एवं कश्मीर सरकार और भारत सरकार को एक तंत्र विकसित करना चाहिए।

Next Story
Share it