CPEC पर चीन ने दिया पाक को करारा झटका, कहा- भारत नहीं फैला रहा अराजकता
BY Anonymous20 Nov 2017 3:00 PM GMT
![CPEC पर चीन ने दिया पाक को करारा झटका, कहा- भारत नहीं फैला रहा अराजकता CPEC पर चीन ने दिया पाक को करारा झटका, कहा- भारत नहीं फैला रहा अराजकता](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241WI94ERzfZknZpB0JO4jNG5ZKkaWaWsYe0390880.jpg)
X
Anonymous20 Nov 2017 3:00 PM GMT
चीन ने सोमवार को पाकिस्तान को जबर्दस्त झटका देते हुए शीर्ष पाक सैन्य जनरल के उन आरोपों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि भारत ने 50 करोड़ डॉलर की लागत से एक विशेष खुफिया सेल गठित की है। ऐसा इसलिए ताकि चीन-पाक आर्थिक कॅरिडोर (सीपीईसी) में बाधा डाली जा सके। चीन ने कहा कि उसके पास इस तरह की कोई रिपोर्ट ही नहीं है।
बता दें कि पाकिस्तान के 'ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी' के जनरल जुबैर महमूद हयात ने 14 नवंबर को यह आरोप लगाया था कि भारत संबंधित क्षेत्र में 'अराजकता' फैला रहा है।
उन्होंने भारत पर अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवाद को हवा देने के भी आरोप लगाए थे। इन आरोपों की बाबत पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू-कांग ने कहा कि हमारे पास ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है।
भारत के खिलाफ आरोपों से चीन का इंकार काफी मायने रखता है क्योंकि मौजूदा वक्त में बीजिंग और इस्लामाबाद के रिश्ते बेहद मजबूत माने जाते हैं।
हालांकि सीपीईसी के पाक अधिकृत कश्मीर से गुजरने पर भारत की आपत्तियों की तरफ इशारा करते हुए चीनी प्रवक्ता ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सीपीईसी को क्षेत्रीय देशों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अधिक मान्यता और समर्थन मिलेगा।
Next Story