जुम्मे की नमाज के दौरान मस्जिद के पास ब्लास्ट, 85 लोगों की मौत
BY Anonymous24 Nov 2017 1:27 PM GMT
![जुम्मे की नमाज के दौरान मस्जिद के पास ब्लास्ट, 85 लोगों की मौत जुम्मे की नमाज के दौरान मस्जिद के पास ब्लास्ट, 85 लोगों की मौत](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241KUNVtTdlpkEd9QTNHHzlNXO1ccrlilkk0165621.jpg)
X
Anonymous24 Nov 2017 1:27 PM GMT
मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई में एक मस्जिद के पास शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान हुए बम धमाके से कम से कम 85 लोगों की मौत हो गई और करीब 70 लोग घायल हो गये।
अलआरिश में अल रॉवडा मस्जिद के समीप यह बम लगाया था जो नमाज के दौरान फट गया।
सूत्रों के बताया कि विस्फोट के बाद बंदूकधारियों ने नमाजियों और वहां से भाग रहे लोगों पर गोलियां भी चलायीं।
वैसे किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
मिस्र के उत्तरी सिनाई में जनवरी, 2011 से ही कई हिंसक हमले हुए हैं। जनवरी, 2011 में हुई क्रांति से राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की सत्ता चली गयी थी।
Next Story