फिर ओपन फायरिंग का शिकार बना अमेरिका, न्यू मेक्सिको में 3 की मौत समेत दर्जनों घायल
BY Anonymous8 Dec 2017 12:46 AM GMT

X
Anonymous8 Dec 2017 12:46 AM GMT
ओपन फायरिंग की लगातार वारदातों का सामना कर रहे अमेरिका से एक और खूनी वारदात का मामला सामने आया है। अमेरिका के दक्षिणी प्रांत न्यू मेक्सिको के एक हाई स्कूल में हथियार से लेस सिरफिरे ने फायरिंग कर दी है, जिसमें करीब 3 लोगों मौत हो गई है।
ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एज्टेक हाईस्कूल में हुए हादसे में दर्जन भर लोग भी घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि हादसे में तीन छात्रों की मौत हुई है।
इस वारदात को अंजाम देने वाले की पहचान कर ली गई है और बताया जा रहा है कि वह क्रास फायरिंग में मारा गया है। पुलिस ने मौके पहुंच गए हैं और स्कूल को खाली करवा लर लिया गया है और सभी स्टूडेंट्स को सेफ जगह पर भेज दिया गया है। वहीं बचावकर्मी घायलों को नजदीक के अस्पताल में दाखिल करवा रहे हैं।
Next Story