दहला मेक्सिको: राजधानी में आया 7.5 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप
BY Anonymous17 Feb 2018 1:55 AM GMT
X
Anonymous17 Feb 2018 1:55 AM GMT
मेक्सिको की राजधनी मेक्सिको सिटी में आज 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के तगड़े झटके महसूस किये गये। भूकंप की झटके इतनी तेज थी कि इसने दक्षिण मेक्सको के इमारतों को हिला दिया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सवेर्क्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र ओक्साना स्टेट से दक्षिण और जमीन से 43 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। इस क्षेत्र में गत सितंबर में भी भूकंप आ चुका है। टेलीविजन पर दिखाई दी जाने वाली फुटेज से पता चल रहा है कि भूकंप के कारण हजारों लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। भूकंप से अभी तक कोई जान माल की नुकसान की खबर नहीं है। इससे पहले 19 सितंबर को भी 7.1 तीव्रता का भूकंप मध्य मेक्सिको में आया था जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी.
Next Story