तेहरान से यूसज जा रहा प्लेन हादसे का शिकार, 66 लोगों की मौत
BY Anonymous18 Feb 2018 8:33 AM GMT
X
Anonymous18 Feb 2018 8:33 AM GMT
ईरान के असीमन एयरलाइंस का एक यात्री विमान क्रैश हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार इसमें 60 यात्री सवार थे। विमान तेहरान के दक्षिण पश्चिम से यासूज जा रहा था। उड़ान भरने के बाद ही विमान रडार से गायब हो गया था। रिपोर्ट के अनुसार सेंट्रल ईरान के सेमीरोम के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का मलबा देखा गया है। मौके पर राहत और बचाव दल को भेज दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार प्लेन की पहचान एटीआर-72 के तौर पर हुई है। दशकों से अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों के तहत रहने वाले ईरान में वाणिज्यिक यात्री विमान अब बूढ़े हो गए हैं जिसकी वजह से पिछले कुछ सालों से यहां विमान हादसे बढ़े हैं। साल 2015 में परमाणु समझौता करने के बाद ईरान ने एयरबस और बोइंग विमान खरीदने के लिए डील साइन की थी।
Next Story