Janta Ki Awaz
दुनिया

RIO: सिंधू ने दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी को हराया, सेमीफाइनल में पहुंची

RIO: सिंधू ने दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी को हराया, सेमीफाइनल में पहुंची
X

भारत की पी वी सिंधू ने बैडमिंटन महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में चीन की वांग यिहान को हराकर रियो ओलंपिक में महिला बैडमिंटन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

भारतीय खिलाड़ी ने विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी वांग यिहान को 22-20, 21-19 के अंक के साथ हराया।

सिंधू खेल के शुरुआती क्षण में पहला अंक गंवा बैठी थी, लेकिन उसने अपनी लय बरकरार रखते हुये गेम को बराबरी पर ला दिया। दोनों खिलाडि़यों ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुये एक दूसरे के ऊपर हावी होने की कोशिश की।

जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया भारतीय खिलाड़ी ने अपने श्रेष्ठ खेल की बदौलत 2012 में लंदन ओलंपिक की रजत पदक विजेता वांग यिहान को चौका दिया।

पहले गेम में खेल के अंतिम क्षण में मुकाबला बराबरी पर आ गया। चीनी खिलाड़ी जोरदार वापसी करते हुये गेम को 20-20 अंक तक लेकर आ गयी। लेकिन सिंधू ने भी वापसी करते हुये पहले गेम को 22-20 के अंतर से जीत लिया।

दूसरे गेम में सिंधू ने शुरुआती बढ़त बनाते हुये 5 अंक की बढ़त ले ली थी, लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ा यिहान ने वापसी करते हुये अंक को 18-18 के साथ बराबर कर दिया था।

अंत में सिंधु ने शानदार खेल दिखाते हुये यह मुकाबला भी 21-19 के अंतर से जीत लिया।

Next Story
Share it