भारत ने पाकिस्तान की बातचीत की पेशकश ठुकराई
BY Suryakant Pathak17 Aug 2016 3:32 PM GMT
X
Suryakant Pathak17 Aug 2016 3:32 PM GMT
नई दिल्लीः पाकिस्तान से बातचीत के सवाल पर भारत ने कड़ा रुख अपनाया है. भारत में पाकिस्तान को साफ-साफ कहा कि भारतीय विदेश सचिव इसी शर्त पर पाकिस्तान जाएंगे जब बातचीत सिर्फ सीमा पर आतंकवाद के मुद्दे पर होगी.
भारत ने ये बात तब कही है जब पाकिस्तान ने बातचीत के लिए भारतीय विदेश सचिव को पाकिस्तान आने का न्योता दिया है.
पाकिस्तान के इस न्योते पर भारत ने हामी भरते हुए कहा है कि भारतीय विदेश सचिव इस्लामाबाद जाने को तैयार हैं, लेकिन बातचीत का केंद्र सिर्फ सीमा पर आतंकवाद का मुद्दा होना चाहिए.
सूत्रों का कहना है कि भारत ने ये भी साफ किया है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इस मसले से पाकिस्तान का कोई लेना देना नहीं है.
Next Story