Janta Ki Awaz
दुनिया

लोगों को भावुक कर रही है सीरिया हमले में घायल हुई बच्‍चे की तस्वीर

लोगों को भावुक कर रही है सीरिया हमले में घायल हुई बच्‍चे की तस्वीर
X

सीरिया में बशर अल-असद के विरोधियों ने एलेप्पो में घायल हुए पांच साल के एक बच्चे की तस्वीर जारी की है जिसकी सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। हवाई हमलों में तबाह हुई एक इमारत से सुरक्षित निकाले गए पांच साल के एक बच्चे को जख्मी हालत में एम्बुलेंस पर बैठे हुए देखा जा सकता है।

डॉक्टरों के अनुसार, पांच साल के ओमरान दकनीश को जख्मी हालत में बुधवार रात को अस्पताल लाया गया था। ओमरान को सिर में चोट लगी थी और उनके चेहरे पर खून टपकता साफ देखा जा सकता है।

लोग इस तस्वीर को खूब शेयर कर रहे हैं और अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। रूस के हवाई हमलों की मदद से सीरियाई सेना और बागियों के बीच एलेप्पो में लड़ाई और तेज हो गई है।

सरकार विरोधियों के सहयोगी एलेप्पो मीडिया सेंटर के अनुसार, बागियों के नियंत्रण वाले शहर कातरजी में हवाई हमले किए गए थे जिनमें तीन लोग मारे गए थे और 12 घायल हुए थे। उनके जरिए जारी किए गए वीडियो में खून से लथपथ बच्चे को दिखाया गया है।

वो एम्बुलेंस पर चुपचाप बैठा है, और ये समझने की कोशिश कर रहा है कि उसके साथ क्या हुआ है। फिर वो अपने हाथ से अपने चेहरे को पोछता है और खून को देखता है। एलेप्पो में काम कर रहे एक डॉक्टर ओसामा अबु अल-इज़ ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि बच्चे को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। डेली टेलीग्राफ के राफ सांचेज ने इस तस्वीर को ट्वीट किया है

Next Story
Share it