Janta Ki Awaz
दुनिया

बलूचिस्तान के लोग कर रहे पीएम मोदी की 'जय-जय'

बलूचिस्तान के लोग कर रहे पीएम मोदी की जय-जय
X

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से बलूचिस्तान में लगातार बढ़ रहे पाकिस्तान के विरोध के बाद तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें लोग हाथों में बलोच नेता ब्रम्हादाग बुग्ती, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ हाथ में तिरंगा लिए हुए हैं।

लोगों ने हाथ में अकबर बुग्ती की तस्वीर भी ले रखी है। लोग तस्वीर में जहां एक ओर तिरंगा लिए दिखाई दे रहे हैं वहीं पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज रौंदते नजर आ रहे हैं।


गौरतलब है कि सोमवार ( 22 जुलाई ) को इस आशय की खबर आई थी कि बलूचिस्तान के उन नेताओं को पर पाक के खिलाफ युद्ध छेड़ने का मामला दर्ज किया गया था जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का 'समर्थन' किया था।

बताया गया था कि बलोच ब्रह्मादाग बुग्ती, हरबियार मारी और बनुक करीमा बलोच के खिलाफ पांच मामले दर्ज किए गए थे।


बता दें कि 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा था कि बलूचिस्तान, गिलगिट और पीओके के लोगों ने मुझे पिछले कुछ दिनों में धन्यवाद कहा है, जिसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं।

Next Story
Share it