Janta Ki Awaz
दुनिया

बलूचिस्तान में मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन कर रही पाक सेना: बुगती

बलूचिस्तान में मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन कर रही पाक सेना: बुगती
X

बलूचिस्तान के एक शीर्ष नेता ने शनिवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सुरक्षा बल बलूचिस्तान में 'मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन' कर रहे हैं। बलूच रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष एवं बलूच राष्ट्रवादी नेता नवाब अकबर खान बुगती के पोते ब्रहुमदाग बुगती ने हाल में बलूचिस्तान में हालात का मुद्दा उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने कहा कि भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोदी की हालिया टिप्पणी बीते सात दशक में 'सबसे प्रभावशाली बयान' है। स्विट्जरलैंड में रह रहे बुगती ने संयुक्त राष्ट्र की देखरेख में बलूच लोगों के बीच जनमत संग्रह कराने की मांग करते हुए कहा, 'पाक सुरक्षा बल मानवाधिकारों के बेइंतहां उल्लंघनों में संलिप्त रहे हैं। हम लोग किसी भी हाल में पाकिस्तान के साथ अब और नहीं रहना चाहते।'

अपने दादा को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के संबंध में स्विट्जरलैंड गए बुगती ने फोन पर हुई बातचीत में अमेरिका, नाटो देशों, इस्राइल और भारत सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अनुरोध किया कि वे इस लड़ाई में उनकी मदद करें। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान सरकार के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं लेकिन उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आजादी के आंदोलन पर वह पीछे नहीं हटने जा रहे हैं।

Next Story
Share it