अमेरिका में मुस्लिम महिला को मिली धमकी- 'चेहरे से हिजाब नहीं हटाया तो जिंदा जला दूंगा'
BY Suryakant Pathak15 Nov 2016 12:38 PM GMT
![अमेरिका में मुस्लिम महिला को मिली धमकी- चेहरे से हिजाब नहीं हटाया तो जिंदा जला दूंगा अमेरिका में मुस्लिम महिला को मिली धमकी- चेहरे से हिजाब नहीं हटाया तो जिंदा जला दूंगा](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/nullFj5c2PbRLYoZqNY3zntaUxZgI8HTrZWe3582993.jpg)
X
Suryakant Pathak15 Nov 2016 12:38 PM GMT
अमेरिका में एक मुस्लिम महिला को एक अज्ञात शख्स ने चिल्लाते हुए धमकी दी कि अगर उसने चेहरे से हिजाब नहीं हटाया तो वो उसे जिंदा जला देगा. न्यूयॉर्क डेली न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस इस घटना को 'हेट क्राइम' मानते हुए जांच कर रही है.
यूनिवर्सिटी के पब्लिक सेफ्टी डिपार्टमेंट के डियाने ब्राउन के हवाले से अखबार ने इस घटना की जानकारी दी. यह घटना मिशीगन के एन आरबर में बीते हफ्ते घटी. पीड़ित महिला ने बताया कि एक अज्ञात शख्स उसके पास आकर चिल्लाने लगा और उसके धर्म पर टिप्पणियां करने लगा, साथ ही उसने हिजाब हटाने के लिए कहा.
पुलिस ने महिला की पहचान नहीं बताई है, अभी संदिग्ध फरार है. बताया जा रहा है कि वो 20 से 30 की उम्र के बीच का शख्स है. महिला ने बताया कि आरोपी नशे में था और उसके शऱीर से दुर्गन्ध आ रही थी. पुलिस का कहना है कि ये अभी पता नहीं चला है कि क्या संदिग्ध शख्स पहले से महिला को जानता था या नहीं. ये घटना राष्ट्रपति निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत के कुछ दिन बाद घटी.
इससे पहले बीते हफ्ते मुस्लिम हाई स्कूल की एक टीचर को क्लास में हाथ से लिखे नोट में कहा गया था कि वो अपने सिर पर बंधे स्कार्फ से लटक कर जान दे दें.
मुस्लिमों के अधिकारों की पैरवी करने वाली संस्था 'द काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशन' का मानना है कि ऐसी घटनाएं बढ़ने को ट्रंप की जीत से जोड़ कर देखा जा सकता है.
Next Story