अमेरिका में उतारकर फेंका गया मुस्लिम छात्रा का हिजाब
BY Suryakant Pathak16 Nov 2016 12:33 PM GMT
X
Suryakant Pathak16 Nov 2016 12:33 PM GMT
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद मुस्लिम महिलाओं पर शोषण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला शिकागो के मिनेसोटा का है. यहां नोर्थडेल मिडिल स्कूल में कुछ छात्रों ने मुस्लिम छात्रा का हिजाब खींच लिया और उसके बालों को खोल दिया.
काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशंस(सीएआईआर ) ने इस घटना को हमला करार दिया है. जिसके बाद इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये घटना शुक्रवार को हुई थी. जिसके खिलाफ सीएआईआर ने मंगलवार को बयान जारी कर हिजाब वाली मु्स्लिम महिलाओं के खिलाफ बढ़ती घटनाओं पर विरोध दर्ज किया.
मिली जानकारी के अनुसार काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशंस ने स्कूल प्रशासन के रवैये पर भी सवाल उठाए हैं. उसने कहा कि जब तक ये खबर मीडिया तक नहीं पहुंची थी, स्कूल प्रशासन ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई.
Next Story