इमरान खान पार्टी में महिलाओं को ऊंचा पद देने के लिए उनके साथ सेक्स करते हैं - रेहाम खान
![इमरान खान पार्टी में महिलाओं को ऊंचा पद देने के लिए उनके साथ सेक्स करते हैं - रेहाम खान इमरान खान पार्टी में महिलाओं को ऊंचा पद देने के लिए उनके साथ सेक्स करते हैं - रेहाम खान](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241FqrJO9RSUJLi8U3DcHLUdBRAlRrxQeVS6257204.jpg)
इस्लामाबादः पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और 5 अन्य लोगों ने तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहाम खान पर मानहानि का केस किया है। रेहाम खान ने अपनी किताब में इमरान खान पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इमरान खान पार्टी में महिलाओं को ऊंचा पद देने के लिए उनके साथ सेक्स करते हैं।
रेहाम ने कहा कि अगर कोई महिला पार्टी में ऊपर के पद की मांग करती है तो इमरान खान उससे अपने साथ संबंध बनाने के लिए कहते हैं। अपनी आने वाली किताब में रेहाम ने इमरान के साथ बिताए बेहद निजी पलों के बारे में लिखा है।
रेहाम खान इमरान की दूसरी पत्नी थीं। शादी के 15 महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। रेहाम ने इंटरव्यू में कहा कि अगर इमरान प्रधानमंत्री बनते हैं तो वो पाकिस्तान के लिए बेहद खतरनाक होगा। रेहाम के इस सनसनीखेज खुलासे के बाद इमरान खान की राजनीति पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ सकता है। पाकिस्तान में इसी साल 25 जुलाई को आम चुनाव होने वाले हैं।
रेहाम की किताब के कुछ अंश को एक हैकर ने ऑनलाइन लीक कर दिया था। तभी से इस पर विवाद हो रहा है। कई लोगों ने किताब पर रोक लगाने की मांग की है।
वहीं पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज वसीम अकरम समेत चार लोगों ने रेहाम की किताब को लेकर उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। आरोप है कि इस किताब में उनकी निजी निंदगी से जुड़ी कई सारी चीजों के बारे में लिखा गया है और ये उनकी मानहानि है। नोटिस भेजने वालों में रेहाम के पहले पति एजाज रहमान, क्रिकेटर वसीम अकरम, ब्रिटिश बिजनेसमैन सैयद जुल्फिकार बुखारी और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के मीडिया कोऑर्डिनेटर अनीला ख्वाजा शामिल हैं।