थाईलैंड: गुफा में फंसे 11वें बच्चे को बचाया गया
BY Anonymous10 July 2018 10:56 AM GMT
X
Anonymous10 July 2018 10:56 AM GMT
थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में पिछले दो हफ्ते से फंसे 2 और बच्चों को मंगलवार को बाहर निकाल लिया गया है। अपने कोच के साथ फंसे फुटबॉल टीम के दसवें बच्चे को निकालने के बाद अब भी गुफा के अंदर कोच समेत 3 चार सदस्य फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इससे पहले सोमवार और रविवार को गुफा से 4-4 बच्चों को सुरक्षित निकाला गया था।
अधिकारी ने बताया कि गुफा से निकाले गए बच्चे को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है। बता दें कि कई रेस्क्यू ऑपरेशन के नाकाम रहने के बाद पानी से सराबोर और संकरी गुफा से बच्चों और कोच को निकालने के लिए गोताखोरों की मदद ली गई।
Next Story