ईस्टर संडे पर श्रीलंका में सीरियल बम ब्लास्ट, चर्च और होटलों में हुए धमाकों में 49 की मौत, 280 घायल

कोलंबो: श्रीलंका के कोलंबो में ईस्टर संडे के मौके पर कई धमाकों (Blast in Sri Lanka) की खबर सामने आ रही है। एक स्थानीय पुलिस ने बताया कि एक धमाका राजधानी कोलंबो के कोछीकड़े स्थित सेंट एंटनी चर्च में हुआ जबकि दूसरा धमाका कटाना के कटुवापिटाया स्थित चर्च में हुआ। पुलिस को शांगरी-ला होटल तथा किंग्सबरी होटल में भी धमाके की खबर मिली है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और जांच जारी है। ये धमाके 6 जगहों पर हुए हैं जिनमें 49 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 280 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
अभी तक किसी भी संगठन ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है। चर्चों में यह धमाके तब हुए जब लोग ईस्टर की प्रार्थना के लिए एकत्र हुए थे। पुलिस के मुताबिक स्थानीय समयनुसार पहला धमाका सुबह 8:45 पर हुआ। तीन ब्लास्ट होटलों तथा तीन ब्लास्ट चर्चों में हुए हैं। जिन जगहों पर ये ब्लास्ट हुए हैं वो इस प्रकार हैं- कोच्चिकडे चर्च, काटुवापिटिया चर्च, शांगरी ला होटल, सिनेमन ग्रांड होटल, बैटलिकलोआ में एक चर्च।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा है कोलंबो धमाकों पर हमारी नजर है। उन्होंने कहा, 'मैं कोलंबों स्थित भारतीय उच्चायुक्त के संपर्क में हूं। हम स्थित पर करीब से नजर बनाए हुए हैं।'
Colombo - I am in constant touch with Indian High Commissioner in Colombo. We are keeping a close watch on the situation. @IndiainSL
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 21, 2019
घायलों को कोलंबों के नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। खबरों की मानें तो इन धमाकों के पीछे इस्लामिक चरमपंथी संगठनों का हाथ हो सकता है।
ईस्टर के मौके पर 5 चर्च और 3 होटल में सीरियल धमाके, 42 की मौत; 200 से ज्यादा घायल https://t.co/C6EiHyB5Zd#SriLanka #ColomboBlast #colombo #ColomboBlast pic.twitter.com/N2XjuDxrpQ
— आदित्य तिवारी (@adityatiwaree) April 21, 2019