अमेरिका में दिवाली का जश्न शुरू, ट्रंप व्हाइट हाउस में गुरुवार को मनाएंगे दिवाली
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को व्हाइट हाउस में दिवाली का जश्न मनाएंगे। यह आयोजन भारत में दीपोत्सव मनाए जाने से तीन दिन पहले ही किया जा रहा है।
व्हाइट हाउस में ट्रंप तीसरी बार दिवाली का जश्न मनाने जा रहे हैं। इस परंपरा की शुरुआत उनके पूर्ववर्ती बराक ओबामा ने 2009 में की थी। व्हाइट हाउस के मुताबिक ट्रंप दीप जलाने की रस्म के साथ गुरुवार को दिवाली मनाएंगे। आयोजन संबंधी अन्य ब्योरे फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं।
2017 में ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने ओवल कार्यालय में पहली बार दिवाली मनाई थी। इस दौरान उनके प्रशासन के सदस्य और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेताओं का एक विशिष्ट समूह मौजूद था। पिछले साल ट्रंप ने अमेरिका के लिए भारत के तत्कालीन राजदूत नवतेज सिंह सरना को दिवाली आयोजन के लिए आमंत्रित किया था।
इस बीच अमेरिका में दिवाली का जश्न शुरू हो चुका है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबोट ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ शनिवार को दिवाली मनाई। उन्होंने ट्वीट किया कि हमने गर्वनर मेंशन में दीप जलाए। हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टेक्सास दौरे की चर्चा की। हमने अंधेरे पर रोशनी की जीत का जश्न मनाया।
Tonight we celebrated the Festival of Lights with the Indian-American community in Texas.
— Greg Abbott (@GregAbbott_TX) October 21, 2019
We lit Diwali lamps on display in the Governor's Mansion.
We discussed Prime Minister Modi's visit to Texas.
We celebrated the victory of light over darkness.@narendramodi #Diwali pic.twitter.com/Il91EBBvFl
टेक्सास से रिपब्लिकन सांसद पीटे ओलसन ने भी ट्वीट किया कि बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में दिवाली मनाते हुए।