Home > चुनाव 2019 > शिया धर्म गुरू कल्बे जव्वाद ने राजनाथ सिंह को दिया समर्थन, बोले- ऐसे लोगों का जिताना जरूरी
शिया धर्म गुरू कल्बे जव्वाद ने राजनाथ सिंह को दिया समर्थन, बोले- ऐसे लोगों का जिताना जरूरी
BY Anonymous4 May 2019 10:12 AM GMT

X
Anonymous4 May 2019 10:12 AM GMT
शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद ने लखनऊ में भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह को समर्थन देने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ ऐसे लोग हैं जो नफरत का पैगाम देते हैं लेकिन राजनाथ सिंह ने हमेशा ही मोहब्बत का पैगाम दिया है। इसलिए हमने उन्हें समर्थन देने का वादा किया है।
उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी किसी पर जुल्म हुआ तो वह यही चाहता है कि उसे हिंदुस्तान में पनाह मिल जाए। हिंदुस्तान की धरती मोहब्बत की धरती है यहां नफरत की कोई जगह नहीं है। ऐसे में हमने अच्छे व्यक्ति को समर्थन देने का एलान किया है जो कि मोहब्बत का पैगाम देते हैं।
जव्वाद ने कहा कि ऐसे लोगों को जिताना जरूरी है भले ही वह किसी भी पार्टी से हों।
Next Story